logo-image

IPL 2023 : 8 साल से हैदराबाद में एक भी मैच नहीं जीती RCB, शर्मनाक रिकॉर्ड बनेगा हार का कारण

IPL 2023 SRH vs RCB : आईपीएल 2023 अब उस मोड़ पर आ गया है की हर हार-जीत से टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बदल रहा है.

Updated on: 17 May 2023, 07:06 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 SRH vs RCB : आईपीएल 2023 अब उस मोड़ पर आ गया है की हर हार-जीत से टीमों का प्लेऑफ में पहुंचने का समीकरण बदल रहा है. शुक्रवार को SRH vs RCB के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच में SRH अपने सम्मान बचाने के लिए उतरेगी, वहीं RCB हर हाल में इसे जीतकर प्लेऑफ की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेगी. मगर, इस बड़े मैच से पहले कुछ आंकड़ें सामने आए हैं, जिसे देखकर RCB फैंस को निराशा हो सकती है...

8 साल से हैदराबाद में नहीं जीती SRH

आईपीएल 2023 का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गाधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स में सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा बैंगलोर के खिलाफ भारी दिख रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 मैच SRH ने जीते हैं और 9 मैच RCB ने जीते. वहीं राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आई हैं, जहां  हैदराबाद ने 6 मैच जीते हैं और आरसीबी सिर्फ 1 में जीत पाई. बैंगलोर ने इस मैदान पर अपना आखिरी मुकाबला साल 2015 में जीता था. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की हैदराबाद का मैदान RCB के लिए अनलकी साबित हुआ है. 

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav Net Worth : IPL ही नहीं कई जगह से करोड़ों कमाते हैं, लग्जरी कारों का है कलेक्शन

हैदराबाद में कुछ ऐसा रहा है SRH vs RCB का रिकॉर्ड

IPL 2013: मैच टाई (हैदराबाद सुपर ओवर में जीता)
IPL 2014: हैदराबाद 7 विकेट से जीता
IPL 2015: आरसीबी 6 विकेट से जीता
IPL 2016: हैदराबाद 15 रन से जीता
IPL 2017: हैदराबाद 35 रन से जीता
IPL 2018: हैदराबाद 5 रन से जीता
IPL 2019: हैदराबाद 118 रन से जीता

पिछले मैच से मिलेगा RCB को कॉन्फिडेंस

भले ही हैदराबाद के रिकॉर्ड्स RCB के पक्ष में ना हो, लेकिन ये टीम इस वक्त कॉन्फिडेंस से भरी होगी. पिछले मैच में RCB ने मुंबई इंडियंस को 112 रन के बड़े अंतर से हराकर 2 अंक हासिल किए थे. ऐसे में बोल्ड आर्मी अपनी लय को बरकरार रखते हुए इस मैच में भी जीत दर्ज करना चाहेगी. चूंकि, अब यहां से एक भी हार फ्रेंचाइजी को बाहर का रास्ता दिखा सकती है. बता दें, RCB ने अब तक 12 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते हैं और 6 मैच हारे हैं. इस तरह 12 अंकों के साथ फिलहाल ये टीम प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है.