logo-image

IPL 2023 : ऋषभ पंत की जगह बनेगा ये दिल्ली का कप्तान, हो गया फैसला!

IPL 2023 Pant : आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली के लिए सब कुछ ठीक नहीं रहा.

Updated on: 15 Jan 2023, 02:27 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023 Pant : आईपीएल 2023 से पहले दिल्ली के लिए सब कुछ ठीक नहीं रहा. जिस तरीके से ऋषभ पंत का भयंकर एक्सीडेंट हुआ और अब कुछ दिन पहले यह भी साफ हो गया कि आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत नहीं खेल पाएंगे. सबसे बड़ा सवाल यही था कि जब ऋषभ पंत नहीं होंगे तो उनकी जगह कप्तानी कौन करेगा. ऋषभ पंत ना सिर्फ कप्तान हैं बल्कि टीम के लिए विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी भी करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में टीम के सामने बहुत बड़ी समस्या आ खड़ी हुई थी. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन के लिए अपना एक कप्तान तैयार कर लिया है.

और वह कप्तान है डेविड वॉर्नर. टीम के पास ऑप्शन की कमी नहीं थी. टीम ने इस साल मिनी ऑक्शन में केन विलियमसन को भी अपने साथ जोड़ा था. जो अच्छी-खासी कप्तानी कर सकते हैं. लेकिन दिल्ली की टीम ने डेविड वॉर्नर के ऊपर भरोसा जाताया है. अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जल्द ही दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से इसका ऐलान कर दिया जाएगा. डेविड वॉर्नर की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद को यह विजेता बना चुके हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट उनसे यही उम्मीद कर रहा होगा कि वह टीम को अपना पहला आईपीएल का खिताब दिलाएं.

ऋषभ पंत की बात करें तो ऋषभ पंत की सेहत में सुधार है. हालांकि अभी 6 से 7 महीने उनको मैदान पर वापसी करने में लग जाएंगे. ऐसे में आईपीएल 2023 का सफर तो उनके लिए खत्म हो चुका है. लेकिन आने वाले विश्वकप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अगर वह वापसी विश्वकप में नहीं कर पाए तो टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.

DC प्लेइंग 11 (RCB Playing 11 IPL 2023)

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (c & wk), मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन खान, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, खलील अहमद

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बरसात, सपने में भी नहीं सोचा होगा!

आईपीएल 2023 के लिए DC की टीम :

  1. ऋषभ पंत (कप्तान)
  2. डेविड वॉर्नर
  3. पृथ्वी शॉ
  4. रोवमैन पॉवेल
  5. अक्षर पटेल
  6. कमलेश नागरकोटी
  7. ललित यादव
  8. मिचेल मार्श
  9. सरफराज खान
  10. विक्की ओस्तवाल
  11. एनरिक नार्जे
  12. कुलदीप यादव
  13. चेतन सकारिया
  14. लुंगी एनगिडी
  15. खलील अहमद
  16. प्रवीण दुबे
  17. रिपल पटेल
  18. यश ढुल
  19. अमन खान
  20. फिल साल्ट
  21. ईशांत शर्मा
  22. मनीष पांडे
  23. मुकेश कुमार
  24. रिले रोसौव