logo-image

World Cup : पाकिस्तान के मैचों में कड़ी सुरक्षा के होंगे इंतजाम, अहमदाबाद के अलावा यहां खेलेगा PAK

India vs Pakistan World Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में महामुकाबला खेला जाएगा. फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Updated on: 28 Jun 2023, 01:51 PM

नई दिल्ली:

IND vs PAK World Cup 2023:  वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा. इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) 15 अक्टूबर को एक दूसरे से अहमदाबाद में भिड़ेंगे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा है कि पाकिस्तान के मैचों के दौरान स्टेडियम में कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे. पाकिस्तान की टीम कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में 12 नवंबर को अपना मुकाबला खेलेगी.

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक स्नेहाशीष गांगुली ने कहा 'हम इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैच का आयोजन करवा चुके हैं. लेकिन इस बार हमारे पाकिस्तान के दो मैचों का आयोजन करना है. ये दोनों मुकाबले अहम होने वाले हैं. वर्ल्ड कप का आयोजन करना चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन हम हर तरह के चुनौती के लिए तैयार हैं. आईपीएल के दौरान ईडन गार्डन में काफी अच्छी भीड़ थी.'

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : UP फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होगा वर्ल्ड कप, ये है इसकी बड़ी वजह

उन्होंने कहा, 'हम World Cup के मैचों की मेजबानी करने के लिए काफी जोश से भरे हैं और उत्साहित हैं.  पाकिस्तान के मैचों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. हमें कोलकाता की पुलिस पर पूरा विश्वास है. बाकी मैचों से ज्यादा वर्ल्ड कप के मैचों में ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम होगा. मुझे लगता है कि पाकिस्तान की पहली पसंद कोलकाता है.'

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : अगर सेमीफाइनल में भारत-पाक की हुई भिड़ंत तो शेड्यूल में होगा बड़ा बदलाव, ये है BCCI और ICC का प्लान

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप पाकिस्तान कुल 9 लीग मुकाबला खेलेगा. इसमें से दो मैच कोलकाता में खेले जाएंगे. 31 अक्टूबर को कोलकाता में पाकिस्तान और बांग्लादेश के टीम आमने-सामने होगी. इसके बाद 12 नवंबर को पाकिस्तान इसी मैदान पर इंग्लैंड से भिड़ेगा. जबकि पाकिस्तान 2 और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में दो मुकाबला खेलेगा. इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान बैंगलोर में अपना मैच खेलेगा.