logo-image

World Cup, SL vs SA : साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया, दर्ज की दूसरी जीत

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 35वां मैच आज श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवरसाइड डरहम स्टेडियम में खेला जा रहा है.

Updated on: 28 Jun 2019, 10:09 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने शुक्रवार को यहां रिवरसाइड स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 49.3 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं. लुंगी नगिदी एवं डेविड मिलर के स्थान पर ड्वयान प्रीटोरियस और ज्यां पॉल ड्यूमिनी को मौका दिया गया है. श्रीलंका के लिए इस मैच में नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल खेलेंगे.

ICC World Cup 2019 Sri lanka vs South Africa Live Score Card: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 22:09 (IST)
shareIcon

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के सेमीफाइनल में पहुंचने के खेल को बिगाड़ दिया है, श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर विश्व कप की दूसरी जीत दर्ज की है. हाशिम अमला ने 80 और फाफ डुप्लेसिस ने 96 रनों की पारी खेली और मैच में एकतरफा जीत हासिल की है.

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

23 ओवर का खेल पूरा हो चुका है, साउथ अफ्रीका की टीम ने एक विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं. फाफ डुप्लेसी 45 रन और हाशिम अमला 55 रन बना कर खेल रहे हैं. साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 27 ओवर्स में 78 रन की दरकार है.

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका पहले ही विश्व कप 2019 में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है.

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

यदि श्रीलंका आज दक्षिण अफ्रीका से हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगा.

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

धनंजय डि सिल्वा ने 24, कुसल मेंडिस ने 23 और थिसारा परेरा ने 21 रनों का योगदान दिया.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 30-30 रन बनाए.

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रीटोरियस और क्रिस मॉरिस ने 3-3 विकेट चटकाए. कगीसो रबाडा को 2 तो एंडिले फेह्लुकवायो और जेपी ड्यूमिनी को 1-1 विकेट मिला.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के पास विश्व कप 2019 में अपना दूसरा मैच जीतने का बहुत शानदार मौका है. दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए केवल 204 रनों की जरूरत है.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

203 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंका की पूरी टीम. आखिरी विकेट के रूप में क्रिस मॉरिस ने लसिथ मलिंगा को आउट किया. मलिंगा ने केवल 4 रन बनाए.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

इसुरु उडाना का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लसिथ मलिंगा.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा, 17 रन बनाकर आउट हुए इसुरु उडाना. कगीसो रबाडा को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

थिसारा परेरा का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं सुरंगा लकमल.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा, थिसारा परेरा 21 रन बनाकर आउट. एंडिले फेह्लुकवायो को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 163/7. थिसारा परेरा- 08 और इसुरु उडाना- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

जीवन मेंडिस का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इसुरु उडाना.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा, 18 रन बनाकर आउट हुए जीवन मेंडिस. क्रिस मॉरिस को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

37.5 ओवर में क्रिस मॉरिस की गेंद पर जीवन मेंडिस के बल्ले से निकला पहला सिक्स. खुशी के मारे उछलने लगे श्रीलंका के फैंस.

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

धनंजय डि सिल्वा का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं थिसारा परेरा.

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 6ठा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए धनंजय डि सिल्वा. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए जेपी ड्यूमिनी ने पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 135/5. धनंजय डि सिल्वा- 24 और जीवन मेंडिस- 04 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 115/5. जीवन मेंडिस- 01 और धनंजय डि सिल्वा- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:07 (IST)
shareIcon

कुसल मेंडिस का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जीवन मेंडिस.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 5वां विकेट गिरा, 23 रन बनाकर आउट हुए कुसल मेंडिस. ड्वेन प्रीटोरियस ने चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 106/4. कुसल मेंडिस- 19 और धनंजय डि सिल्वा- 04 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

एंजेलो मैथ्यूज का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं धनंजय डि सिल्वा.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा, 11 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए एंजेलो मैथ्यूज. क्रिस मॉरिस को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

21.1 ओवर में एंजेलो मैथ्यूज के लाजवाब के सिक्स के साथ ही 100 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर. कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 92/3. कुसल मेंडिस- 14 और एंजेलो मैथ्यूज- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

अविष्का फर्नांडो और कुसल परेरा का विकेट गिरने के बाद श्रीलंका की रन गति बेहद धीमी पड़ गई है.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एंजेलो मैथ्यूज.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, कुसल परेरा 30 रन बनाकर आउट. ड्वेन प्रीटोरियस ने चटकाया दूसरा विकेट.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 67/2. कुसल परेरा- 28 और कुसल मेंडिस- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

अविष्का फर्नांडो के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कुसल मेंडिल.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए अविष्का फर्नांडो. ड्वेन प्रीटोरियस को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए कुसल परेरा और अविष्का फर्नांडो के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

7.5 ओवर में अविष्का फर्नांडो के चौके के साथ 50 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 36/1. कुसल परेरा- 12 और अविष्का फर्नांडो- 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

दिमुत करुणारत्ने का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अविष्का फर्नांडो.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए दिमुत करुणारत्ने.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं दिमुत करुणारत्ने.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी. कप्तान दिमुत करुणारत्ने और कुसल परेरा करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

उसे सात मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम इस समय अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

वहीं, दक्षिण अफ्रीका के लिए इस टूर्नामेंट में सम्मान बचाने के अलावा कुछ और नहीं बचा है। 1992 में इस टीम ने पहली बार विश्व कप में कदम रखा था और मौजूदा प्रदर्शन उसका विश्व कप में अभी तक का सबसे बुरा प्रदर्शन रहा है। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

 इंग्लैंड के खिलाफ इस टीम ने 233 रनों के लक्ष्य को भी बचा लिया था। इस जीत में अनुभवी लसिथ मलिंगा का अहम योगदान रहा था। एक बार फिर उन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। 

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

1992 विश्व कप के बाद श्रीलंका की टीम ने आज तक विश्व कप में साउथ अफ्रीकी टीम पर जीत दर्ज नहीं की है. इसके लिए श्रीलंका को उम्मीद करनी होगी कि वह उसी तरह का प्रदर्शन करे जिस तरह का उसने इंग्लैंड के खिलाफ किया था।

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

1996 की विजेता इस समय अंकतालिका में सातवें स्थान पर है। उसके हिस्से दो जीत हैं और दो मैच उसके ऐसे रहे हैं जो बारिश के कारण रद्द कर दिए गए थे। इस मैच में अगर वह दक्षिण अफ्रीका को मात दे देती है तो दो अंक लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगी। 

calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

विश्व कप के अंतिम-4 में बने रहने के लिए श्रीलंका को इस मैच में हर हाल में जीत की दरकार होगी। 

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविका फनार्डो, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, थिसारा परेरा, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा।

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की टीम एक बदलाव के साथ उतरी है, नुवान प्रदीप की जगह सुरंगा लकमल को शामिल किया गया है.

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

साउथ अफ्रीका के कप्तान फैफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आज के मैच में टीम 2 बदलाव के साथ उतरी है, एंगिडी और मिलर को बाहर बिठाया गया है. 


South Africa (Playing XI): हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, फाफ डुप्लेसिस, एडिन मकरम, रसि वेन डेर दुसैं, जेपी डुमिनी, एंडिल फेकलुक्वायो, ड्वेन प्रटियस, क्रिस मॉरिस, कगिसो रबाडा, इमरान ताहिर.