logo-image

IND vs ENG : धर्मशाला में यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने एक रन बनाते ही इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था.

Updated on: 07 Mar 2024, 04:07 PM

नई दिल्ली:

IND VS ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच आज से धर्मशाला में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया की पहली पारी की शुरुआत युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा ने की. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था. 

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पिछले 4 मैचों में 655 रन बनाए थे. ऐसे में धर्मशाला टेस्ट में उन्होंने अपना खाता खोलते ही इस सीरीज में 656 रन पूरे कर लिए. इसी के साथ वह इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.इससे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 655 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप यादव ने धर्मशाला टेस्ट में किया ये कारनामा, 100 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 

यशस्वी जायसवाल - 656+ रन, 2024

विराट कोहली - 655 रन, 2016
राहुल द्रविड़ - 602 रन, 2002 
विराट कोहली - 593 रन, 2018 
विजय मांजरेकर - 586 रन, 1961 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ग्राहम गूच - 3 मैच, 752 रन
जो रूट - 5 मैच, 737 रन
यशस्वी जायसवाल - 4 मैच, 656+ रन*
विराट कोहली - 5 मैच, 655 रन
माइकल वॉन - 4 मैच, 615 रन

ऐसी रही इंग्लैंड की पहली पारी

धर्मशामा के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने कमाल की गेंदबाजी की और मिलकर 9 विकेट चटका लिए. नतीजन, इंग्लैंड की टीम 218 के स्कोर पर ही सिमट गई.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : ध्रुव जुरेल ने पहले ही बिछा दिया था जाल, इसके बाद कुलदीप यादव ने ओली पोप का किया शिकार