logo-image

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर ने इस वजह से छोड़ी है राजनीति, इसपर देंगे अब पूरा ध्यान

Gautam Gambhir : पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अब राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है. इसके लिए उन्होंने पोस्ट शेयर कर जानकारी भी दी...

Updated on: 02 Mar 2024, 06:07 PM

नई दिल्ली:

Gautam Gambhir : इस वक्त पूरे देश में लोकसभा चुनाव की चर्चा है. सभी पार्टियां प्रचार प्रसार कर रही हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर ने शनिवार को सभी को चौंकाते हुए राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया. उनके इस ऐलान से हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने अपने फैंस को इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वह अब अपना पूरा फोकस क्रिकेट पर ही रखना चाहते हैं. 

पोस्ट में गौतम गंभीर ने क्या लिखा?

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर अपने राजनीति छोड़ने के फैसले की जानकारी देते हुए पोस्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा- मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से गुजारिश की है, मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त कर दिया जाए. जिससे मैं अपने भविष्यगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर पूरा ध्यान लगा सकूं. मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह का धन्यवाद देना चाहूंगा जो मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया, जय हिन्द.

क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद Gautam Gambhir के बाद 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर वह सांसद बने थे. 2024 तक पॉलिटिक्स में एक्टिव रहने के साथ-साथ उन्होंने क्रिकेट में कमेंट्री करना जारी रखा. मगर, अब वह फुट टाइम क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. इसी के चलते उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है.

KKR में निभाएंगे अहम भूमिका

22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत होने वाली है. टूर्नामेंट में गौतम गंभीर बतौर मेंटॉर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के साथ रहेंगे. IPL 2022 में गंभीर लखनऊ का हिस्सा बने थे. लेकिन पिछले 2 सीजन तक फ्रेंचाइजी के साथ रहने के बाद अब उन्होंने घर वापसी कर ली है. दरअसल, गंभीर ने आईपीएल 2012 और आईपीएल 2014 में KKR को बतौर कप्तान ट्रॉफी जिताई. वह 2011 से 2017 तक केकेआर का हिस्सा रहे थे. ऐसे में अब एक बार फिर वह KKR में शामिल हो चुके हैं. इतना ही नहीं वह कमेंट्री भी करते हैं. हालांकि, अब राजनीति से किनारा करते हुए गौतम गंभीर अपना पूरा ध्यान आईपीएल पर होगा. 

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में Rishabh Pant खेलेंगे या नहीं? 5 मार्च को होगा फैसला, खुद सौरव गांगुली ने दिया अपडेट