logo-image

Virat Kohli : विराट कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में की बॉलिंग, फेंकी सिर्फ 3 गेंदें, जानें क्यों

Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की और सिर्फ 3 गेंद फेंककर महफिल लूट ली... सोशल मीडिया पर चारों ओर उन्हीं की चर्चा है...

Updated on: 19 Oct 2023, 04:43 PM

नई दिल्ली:

Virat Kohli : बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी करते दिखे. जी हां, बांग्लादेश की पारी के दौरान 9वें ओवर में विराट 3 गेंद फेंकने आए. जहां, उन्होंने 3 गेंदों में 2 रन दिए, हालांकि इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. मगर, इसके बाद से कई फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर विराट ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में गेंदबाजी की और सिर्फ 3 ही गेंदें क्यों फेंकी? तो आइए इसका जवाब हम आपको देते हैं...

Virat Kohli ने क्यों की गेंदबाजी?

भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. मगर, वर्ल्ड कप 2023 में बांग्लादेश के सात खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली के हाथ में गेंद थमाई गई और उन्होंने 3 गेंद फेंकी. दरअसल, हुआ कुछ ऐसा था कि 9वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हार्दिक पांड्या का एंकल मुड़ गया और दर्द के कारण उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. हार्दिक जब इंजर्ड हुए, तब तक उन्होंने ओवर की 3 गेंदें ही फेंकी थीं.  ऐसे में रोहित ने फैसला लिया और विराट कोहली के हाथों में गेंद छमाई. यही वजह है कि हार्दिक का ओवर पूरा करने के लिए विराट ने 3 गेंदें फेंकीं.

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : विराट कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में की बॉलिंग, फेंकी सिर्फ 3 गेंदें, जानें क्यों

विराट ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में की गेंदबाजी

विराट कोहली ने इससे पहले साल 2017 में कोलंबो में 2 ओवर फेंके थे. हालांकि, इसके बाद से उन्हें गेंदबाजी का मौका नहीं मिला. वहीं वर्ल्ड कप की बात करें, तो विराट ने वर्ल्ड कप 2015 में आखिरी बार बॉलिंग की थी, मगर वो विकेट नहीं निकाल पाए थे. बता दें, इससे पहले कोहली ने वर्ल्ड कप 2011 में भी फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ गेंदबाजी की थी.