logo-image

Rishabh Pant Update : मैदान पर वापसी के बाद विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे ऋषभ पंत! सामने आई बड़ी अपडेट

Rishabh Pant Team India: ऋषभ पंत की अगले साल यानी 2024 में मैदान पर वापसी हो सकती है. हालांकि टीम में वापसी के बाद भी पंत का विकेटकीपिंग करना मुश्किल है.

Updated on: 02 Jul 2023, 12:18 PM

नई दिल्ली:

Rishabh Pant As wicketkeeper In 2024 : टीम इंडिया के स्टार विकटीकपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जल्दी से रिकवरी कर रहे हैं. पंत इस समय नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. पंत की अपनी चोट से तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि पंत मैदान पर वापसी कब कर रहे हैं और क्या वह आते ही विकेटकीपिंग शूरू कर देंगे? कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की कई सर्जरी हुई हैं. अब ऐसे में देखना होगा कि कि पंत वापसी करते ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल पाते हैं या नहीं. 

BCCI के ऑफीशियल ने एक मीडिया से बात करते हुए ऋषभ पंत को लेकर बड़ा खुलासा किया. अधिकारी ने बताया,  'ऋषभ की बहुत तेजी से रिकवर कर रहे हैं, लेकिन यह कहना काफी मुश्किल होगा कि वह इस स्टेज पर सीधा विकेटकीपिंग शुरू करेगा या नहीं.'

यह भी पढ़ें: Broad vs Bumrah : जब बुमराह ने टेस्ट में रचा इतिहास, स्टुअर्ट ब्रॉड के 6 गेंदों में ठोक डाले 35 रन

BCCI अधिकारी ने आगे कहा, 'प्रैक्टिस पर लौटने के बाद पंत को 3 महीने लग सकते हैं या 6 महीने से अधिक का समय लग सकता है. हम ये कह नहीं सकते. हम सभी इसे धीरे-धीरे लेना होगा. पंत अभी युवा हैं और उनके पास क्रिकेट खेलने के लिए बहुत समय बचा है. लेकिन जिस तरह से वह चोटिल हुए हैं, वह जल्दबाजी नहीं कर सकते हैं.'

दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी चिंता

गौरलतब है कि ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी कब होगी इसकी कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह अगले साल यानी 2024 तक पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इससे पहले IPL 2024 में भी Delhi Capitals पंत की विकेटकीपिंग को मिस कर सकती हैं. IPL 2023 में Pant की जगह डेविड वॉर्नर को DC ने कप्तानी सौंपी थी, लेकिन दिल्ली को पंत जैसा कोई स्टार विकेटकीपर नहीं मिल सका था. 

यह भी पढ़ें: WC Qualifiers 2023 : सबसे खराब दौर में वेस्टइंडीज क्रिकेट, ICC के तीन बड़े टूर्नामेंट से बिना खेले हुई बाहर

DC ने आईपीएल 2023 में अभिषेक पूरल को मौका दिया था. इसके अलावा सरफराज खान को भी अजमाया था, लेकिन सरफराज़ विकेटकीपर के रूप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. ऐसे में IPL 2024 में भी दिल्ली को Pant की रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ सकती है.