logo-image

IND vs WI : विंडीज दौरे से ब्रेक ले सकते हैं रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे करेंगे टेस्ट में कप्तानी!

इस दौरे पर टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है. टी20 और वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. इसमें पहला नाम भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) है. रोहित अपनी मौजूदा खराब फॉर्म के कारण वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI Serie

Updated on: 16 Jun 2023, 03:36 PM

नई दिल्ली:

India Squad for West Indies Tour 2023 : टीम इंडिया जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) 27 जून को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है. टी20 और वनडे सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है. इसमें पहला नाम भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है. रोहित शर्मा अभी फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं. WTC Final में भी उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले. ऐसे में हो सकता है कि अपने खराब फॉर्म को देखते हुए रोहित वेस्टइंडीज दौरे (IND vs WI Series) के दौरान ब्रेक ले सकते हैं. दौरे का पहला टेस्ट 12 जुलाई को डोमिनिका में और दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में खेला जाएगा. 

IPL 2023 और फिर WTC Final के दौरान रोहित थोड़ा थके हुए नजर आए, इसलिए हो सकता है कि उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दिया जा सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि रोहित को वनडे और टी20 सीरीज में रेस्ट दिया जाए और वह दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते नजर आए. हालांकि ये फैसला लेने से पहले चयनकर्ता रोहित से बात करेंगे. रोहित अगर टेस्ट सीरीज नहीं खेलते हैं तो अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी जा सकती है. 

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल:

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट मैच, 12-16 जुलाई - विंडसर पार्क, डोमिनिका

दूसरा टेस्ट मैच, 20-24 जुलाई - क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद

(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7.30 PM से होंगे)

वनडे सीरीज

पहला ODI, 27 जुलाई - केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
दूसरा ODI, 29 जुलाई - केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
तीसरा ODI, 1 अगस्त - ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
(सभी मैच भारतीय समयानुसार 7:00 PM से होंगे)

T20 सीरीज

पहला टी20 इंटरनेशनल, 3 अगस्त - ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 इंटरनेशनल, 6 अगस्त - नेशनल स्टेडियम, गुयाना
तीसरा टी20 इंटरनेशनल, 8 अगस्त - गुयाना नेशनल स्टेडियम
चौथा टी20 इंटरनेशनल, 12 अगस्त - ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
5वां टी20 इंटरनेशनल, 13 अगस्त - ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा