logo-image

IND vs ENG: 5वें टेस्ट में आर अश्विन करें टीम इंडिया की कप्तानी, जानें सुनील गावस्कर ने क्यों की ये मांग

IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर चाहते हैं कि अश्विन धर्मशाला में टीम इंडिया की कप्तानी करें.

Updated on: 25 Feb 2024, 10:32 PM

नई दिल्ली:

India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है. अभी दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 40 रन बिना विकेट गंवाए बना लिए हैं. वहीं सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. वहीं इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. गावस्कर का मानना है कि धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टीम इंडिया की कप्तानी करें जो उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. अश्विन अभी रांची में अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में आर अश्विन ने एक विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिया. टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का ये 35वां 5 विकेट हॉल है. वह टेस्ट क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले अनिल कुंबले ने टेस्ट में 35 बार 5 विकेट हॉल लिया है. वहीं अश्विन ने श्रीलंका के रंगना हेराथ को पीछे कर दिया है. हेराथ ने टेस्ट क्रिकेट में 34 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं.

यह भी पढ़ें: Video: 'ऐ भाई हीरो नहीं बनने का', जानें सफराज खान को क्यों पड़ी रोहित शर्मा की डांट

सुनील गावस्कर ने चौथे टेस्ट के तीसरा दिन खत्म होने पर जियो सिनेमा पर अश्विन से बात करते हुए कहा, 'भारत कल (सोमवार) जीत हासिल कर लेगा और इसके बाद टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला जाएगी. मुझे विश्वास है कि रोहित आपको मैदान पर टीम की अगवाई करने का मौका देगा. आपने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है उसे देखते हुए यह शानदार सम्मान होगा.'

अश्विन ने इसके जवाब में कहा कि वह जितने लंबे समय तक टीम में बने रहते हैं उनके लिए उतना ही अच्छा होगा. अश्विन ने कहा, "आप बहुत उदार दिल के हैं सनी भाई. इसके लिए आपका आभार. हालांकि मुझे लगता है कि मैं इन सब चीजों से काफी आगे निकल चुका हूं. मैं इस टीम के साथ बिताए गए हर पल का आनंद ले रहा हूं. यह जितना लंबा खिंचेगा उतनी मुझे खुशी होगी.'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG : 5 विकेट हॉल लेते ही अश्विन ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, टेस्ट में अब सिर्फ 3 बॉलर से हैं पीछे