logo-image

बांग्लादेश दौरे पर राशिद खान संभालेंगे कमान, बने अफगानिस्तान के नए कप्तान

अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टेस्ट के लिए 15 और जिम्बाबे तथा बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

Updated on: 20 Aug 2019, 07:02 PM

नई दिल्ली:

ऑफ स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) बांग्लादेश (Bangladesh) दौरे पर होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच और त्रिकोणीय टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान (Afghanistan) टीम की कप्तानी करेंगे. टेस्ट मैच पांच सितंबर से जबकि त्रिकोणीय सीरीज 13 सितंबर से खेली जाएगी. अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टेस्ट के लिए 15 और जिम्बाबे तथा बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है.

इससे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद पर एक साल का प्रतिबंध लगा दिया है. एसीबी की ओर से जारी बयान के अनुसार, शहजाद को आचार संहिता के उल्लंघन करने के मामले में प्रतिबंधित किया गया है.

और पढ़ें: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर विराट कोहली ने कही बड़ी बात, बोले-क्या बनाता है खास

एसीबी ने एक बयान में कहा, 'शहजाद ने एसीबी की अनुशासन नियमों का उल्लंघन किया है और साथ उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बनी आचार संहिता का भी उल्लंघन किया है. उन्होंने बोर्ड की इजाजत के बिना ही कई बार देश से बाहर का दौरा किया.'

31 वर्षीय शहजाद विश्व कप के दौरान ही विवादों में घिर गए थे. घुटनों की चोट के कारण वह टूर्नामेंट के बीच से ही हट गए थे.

टेस्ट टीम : राशिद खान (Rashid Khan) खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, एहसन उल्लाह जानत, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमत उल्ला शाहिदी, इकराम अली खिल, जहीर खान, जावेद अहमदी, सईद शिरजाद, यामीन अहमदजई, अफसर जजई, शापूर जादरान, कैस अहमद.

और पढ़ें: जेसन होल्डर बनें वेस्टइंडीज के प्लेयर ऑफ द ईयर, रसेल को भी मिला यह सम्मान

टी-20 टीम : राशिद खान (Rashid Khan) खान (कप्तान), असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरत उल्लाह जजई, नजीब तारकई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नजीब उल्लाह जादरान, शाहिद उल्लाह कमाल, करीम जानत, गुलबदीन नैब, फरीद अहमद मलिक, शफीक उल्लाहुल्लाह नवीन उल हक, रहमान उल्लाह गुरबाज.

(IANS इनपुटस के साथ)