logo-image

IND vs WI: ऋषभ पंत को लेकर किरमानी ने कही बड़ी बात, बोले- दूसरे टेस्ट मैच में साहा को मिले मौका

सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के साथ भी साहनुभूति जताई जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आने के बाद से टीम के दूसरे विकल्प बन गए हैं.

Updated on: 27 Aug 2019, 09:32 PM

नई दिल्ली:

भारत के महानतम विकेटकीपरों में से एक सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) का मानना है कि वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह रिधिमान साहा को मौका दिया जाना चाहिये . भारत के लिये 88 टेस्ट खेल चुके सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) का मानना है कि साहा चोटिल थे और उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के समान मौके मिलने चाहिये . सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के साथ भी साहनुभूति जताई जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आने के बाद से टीम के दूसरे विकल्प बन गए हैं. एक समय साहा टेस्ट टीम की प्राथमिकता हुआ करते थे लेकिन चोट के कारण उन्हें लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ा और इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपनी जगह पक्की कर ली.

सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने कहा, 'साहा को दुर्भाग्यवश कुछ चोटें लग गई थीं. उन्हें भी बराबर का मौका दिया जाना चाहिए. अगर आप मौका नहीं देते हैं, तो टीम में रखने का क्या मतलब.'

और पढ़ें: राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई का वकील तो सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण को क्यों नहीं?

पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'हमें प्रदर्शन के आधार पर निर्णय लेना चाहिए. साहा टीम में घरेलू क्रिकेट में अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण आए थे, लेकिन आप जब एक बार पिक्चर से बाहर हो जाते हैं तो कोई और आपका स्थान ले लेता है. इसलिए कार्तिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ी टीम में आ गए. अब हमें देखना होगा कि किसके प्रदर्शन में सबसे ज्यादा निरंतरता है, चाहे वो बल्लेबाजी में हो या विकेटकीपिंग में या दोनों में.'

पूर्व विकेटकीपर सैयद सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी देश के युवा खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं और उन्हें टीम में बने रहना चाहिए. धोनी की हाल के दिनों में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना हो रही है. उनकी जगह युवा बल्लेबाज ऋषभ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में लाने की वकालत भी कई लोग कर रहे हैं. सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने हालांकि धोनी का समर्थन किया है और कहा है कि धोनी अभी भी टीम के लिए काफी उपयोगी हैं.

यहां एक कार्यक्रम से इतर सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने कहा, 'उन्हें अकेला छोड़ दीजिए. समय आएगा जब वो संन्यास ले लेंगे, लेकिन हमें उनके संन्यास के बारे में बात करना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने जिस तरह से भारतीय टीम की कप्तानी की है, वो बेहतरीन है. वह भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. उन्होंने भारत को टेस्ट, वनडे और टी-20 में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.'

और पढ़ें: ICC Test Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर पहली बार टॉप 10 में पहुंचे जसप्रीत बुमराह

सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने कहा, 'धोनी को टीम में रहना चाहिए क्योंकि वह युवा भारतीय खिलाड़ियों के लिए रोल मॉडल हैं. उन्हें निश्चित तौर पर टीम में रहना चाहिए. वह पहले ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. यह उनका फैसला है. हमें इसमें दखल नहीं देना चाहिए. क्या किसी और ने धोनी जैसी शोहरत हासिल की है?'

सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने कहा कि जिस तरह धोनी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, हमेशा से विकेटकीपरों के खेल के अंतिम दिनों के समय में ऐसे सवाल उठते आए हैं.

सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani) ने कहा, 'जब फारूख इंजीनियर अपने करियर के अंतिम समय में थे तब भी यह सवाल खड़ा हो रहा था कि उनके बाद कौन. उसके बाद सैयद सैयद किरमानी (Saiyed Kirmani), किरन मोरे और धोनी आए.'

और पढ़ें: DDCA ने बदला फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम, 12 सितंबर को होगा नया नामकरण

उन्होंने कहा, 'कोई न कोई उनका स्थान जरूर लेगा. हमारे पास तीन-चार प्रतिभाशाली विकेटकीपर हैं. विकेटकीपिंग क्रिकेट का आसान पहलू नहीं है. यह काफी मुश्किल जगह है और काफी अहम भी. कोई भी सिर्फ दस्ताने पहन कर विकेटकीपिंग नहीं कर सकता.'

(IANS इनपुटस के साथ)