logo-image

IND vs SL: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आज के मुकाबले में कुछ प्रमुख चेहरे नहीं दिखाई देंगे. जिसमें विराट कोहली, रिषभ पंत और केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

Updated on: 24 Feb 2022, 06:02 PM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम (Team India) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हाल ही में वेस्टइंडीज (West Indies) को तीन टी20 मैचों में क्लीन स्वीप किया है. टीम इंडिया का अगला मिशन श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने का है. जिसका पहला मुकाबला आज लखनऊ (Lucknow) के इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाले आज के मुकाबले में कुछ प्रमुख चेहरे नहीं दिखाई देंगे. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli), रिषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (Kl Rahul) जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ नए चेहरों के साथ आज के मुकाबले में दिख सकते हैं. वहीं श्रीलंका की टीम भी भारत से भिड़ने के लिए कमर कस चुकी है. मौसम की बात करें तो जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो लखनऊ में बादल छाए रहेंगे यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाना है. ऐसे में ठंड का अहसास भी होगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रितुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: RR के इस खिलाड़ी ने जड़ दिए इतने छक्के, टीम खुश!

श्रीलंका टीम: पथुम निसानका, दानुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा.