logo-image
Live

INDw vs ENGw, WT20 SEMI final 2: इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

अब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मौके को भुनाते हुए पहली बार फाइनल में प्रवेश कर खिताब अपने नाम करने की होगी।

Updated on: 23 Nov 2018, 08:14 AM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला टी-20 विश्व कप में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को 113 रनों का लक्ष्य दिया है। सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में अपने सभी विकेट गंवाकर 112 रनों का स्कोर खड़ा किया।

स्मृति मंधाना (34) ने भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत दी लेकिन वह अधिक देर तक मैदान पर नहीं टिक सकी। सोफी एक्लेस्टोन ने 43 के स्कोर पर स्मृति को पवेलियन का रास्ता दिखाया। टीम के खाते में 10 रन ही जुड़ पाए थे कि सलामी बल्लेबाज तान्या भाटिया (11) भी पवेलियन लौट गईं। उन्हें हीथर नाइट की गेंद पर नटाली स्कीवर ने कैच आउट किया। 

IND vs ENG Women’s World T20 semifinal

 

calenderIcon 08:13 (IST)
shareIcon

भारत का सफर समाप्त, अब 25 नवंबर को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खिताब के लिए भिंडेंगे

calenderIcon 08:12 (IST)
shareIcon

फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों को इंग्लैंड ने एक बार बड़ा झटका दिया और 17 गेंद पहले मैच में जीत दर्ज की. इस टूर्नामेंट में अब तक किसी भी इंग्लिश गेंदबाज ने अर्धशतक लगाया था वहीं सेमीफाइनल मैच में दो बल्लेबाजों ने फिफ्टी लगाई. भारत की ओर से रणनीतिक कमी नजर आई, स्लो पिच होने के बावजूद भारत के स्पिनर्स कारगर साबित नहीं हो पाए, पूनम यादव के कैच ड्रॉप की भी भारत भरपाई नहीं कर सका.

calenderIcon 08:07 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

calenderIcon 08:06 (IST)
shareIcon

स्कीवर और जोन्स ने अपना अर्धशतक पूरा किया

calenderIcon 08:03 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 103/2

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

25 गेंदों में महज 11 रनों की जरूरत

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत की खराब कप्तानी, फील्डिंग में कुछ खास परिवर्तन नहीं किया

calenderIcon 07:59 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 93/2

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 87/2

calenderIcon 07:55 (IST)
shareIcon

भारत आसानी से सिंगल देते हुए, इंग्लैंड के लिए कोई परेशानी नहीं हो रही और धीरे-धीरे जीत की ओर बढ़ते हुए

calenderIcon 07:52 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 79/2

calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

स्कीवर-जोन्स के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी

calenderIcon 07:50 (IST)
shareIcon

पहली बार इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों ने 30 का स्कोर पार किया

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 74/2

calenderIcon 07:46 (IST)
shareIcon

राधा यादव को एक बार फिर से गेंदबाजी में वापस बुलाया गया

calenderIcon 07:45 (IST)
shareIcon

महंगा ओवर, 10 रन आए, 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 70/2

calenderIcon 07:43 (IST)
shareIcon

हेमलता को गेंदबाजी सौंपी गई और स्कीवर ने एक और चौका जड़ दिया

calenderIcon 07:40 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 60/2

calenderIcon 07:39 (IST)
shareIcon

मिड विकेट और लॉन्ग ऑन के बीच से स्कीवर ने जड़ा एक और चौका

calenderIcon 07:38 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 52/2

calenderIcon 07:37 (IST)
shareIcon

स्कीवर ने जड़ा चौका और इंग्लैंड के 50 रन पूरे

calenderIcon 07:34 (IST)
shareIcon

8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 44/2

calenderIcon 07:32 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक और बदलाव, पूनम यादव को सौंपी गेंद

calenderIcon 07:31 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37/2

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

स्कीवर को बड़ा जीवनदान मिला

calenderIcon 07:29 (IST)
shareIcon

भारत की तरफ से पहला बदलाव, अनुजा पाटिल की गेंद पर पूनम यादव ने कैच छोड़ा

calenderIcon 07:27 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 30/2

calenderIcon 07:25 (IST)
shareIcon

राधा यादव को एक बार फिर गेंद सौंपी गई

calenderIcon 07:24 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 25/2

calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

दीप्ती शर्मा को मिला पहला विकेट, रोड्रडिगेज का शानदार कैच

calenderIcon 07:22 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, डैनियल आउट

calenderIcon 07:19 (IST)
shareIcon

4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 22/1

calenderIcon 07:18 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए जोन्स ने बाहर निकलकर पारी का पहला छक्का

calenderIcon 07:16 (IST)
shareIcon

3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14/1

calenderIcon 07:12 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 6/1

calenderIcon 07:11 (IST)
shareIcon

अपने पहले ही ओवर में राधा यादव ने भारत को दिलाई सफलता

calenderIcon 07:10 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को लगा पहला झटका, टैमी वेमॉट आउट

calenderIcon 07:07 (IST)
shareIcon

पहले ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3/0

calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए दोनों बल्लेबाज क्रीज पर, वहीं भारत ने अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज दीप्ती शर्मा को गेंद थमाई है

calenderIcon 06:55 (IST)
shareIcon

इस स्लो विकेट पर भारत पहले भी 95 रनों का लक्ष्य बचा चुका है तो उस लिहाज से एक चुनौती भरा स्कोर

calenderIcon 06:54 (IST)
shareIcon

दीप्ती शर्मा के रन आउट के रूप में भारत की आखिरी विकेट गिरी, भारत की पारी 112 रनों पर समाप्त. हालांकि इंग्लैंड के लिए जीत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि अब तक इस टूर्नामेंट इंग्लैंड की बल्लेबाजी में जम नहीं दिखा है, वहीं स्पिन को सपोर्ट कर रही पिच पर भारत 5 स्पिनर्स के साथ उतरा है.

calenderIcon 06:51 (IST)
shareIcon

भारत की पारी समाप्त, इंग्लैंड के सामने 113 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 111/8

calenderIcon 06:47 (IST)
shareIcon

आखिरकार भारत के लिए बाउंड्री का सूखा खत्म हुआ, रेड्डी ने जड़ा शानदार चौका

calenderIcon 06:44 (IST)
shareIcon

भारत को लगा आठवां झटका, रन आउट हुई राधा यादव

calenderIcon 06:43 (IST)
shareIcon

श्रबसोल अपना आखिरी ओवर लेकर भारत के सामने

calenderIcon 06:42 (IST)
shareIcon

बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन इस ओवर से, 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/7

calenderIcon 06:40 (IST)
shareIcon

राधा यादव का बढ़िया शॉट और भारत के 100 रन पूरे

calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/7

calenderIcon 06:38 (IST)
shareIcon

अनुजा पाटिल ने भी वही गलती दोहराई और लगातार दूसरी विकेट गिरी

calenderIcon 06:37 (IST)
shareIcon

भारत को लगा छठा झटका, हेमलता आउट

calenderIcon 06:37 (IST)
shareIcon

खराब शॉट खेलकर हेमलता ने आसानी से कैच थमा दिया

calenderIcon 06:33 (IST)
shareIcon

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/5

calenderIcon 06:32 (IST)
shareIcon

भारत को लगा पांचवा झटका, हरमनप्रीत आउट

calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

रनों की खोज में हरमनप्रीत ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की और कैच आउट

calenderIcon 06:29 (IST)
shareIcon

दीप्ती शर्मा मैदान पर, भारत यहां किसी भी हालत में 130-140 के स्कोर तक पहुंचना चाहेगा

calenderIcon 06:28 (IST)
shareIcon

भारत को लगा चौथा झटका, वेदा कृष्णमूर्ति खराब शॉट खेल कर आउट

calenderIcon 06:24 (IST)
shareIcon

श्रबसोल को एक बार फिर से वापस बुलाया गया

calenderIcon 06:23 (IST)
shareIcon

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/3

calenderIcon 06:22 (IST)
shareIcon

रन आउट के रूप में भारत को लगा तीसरा झटका, रोडड्रगेज आउट

calenderIcon 06:20 (IST)
shareIcon

तीसरी ही गेंद पर रोडड्रीगेज ने भी लेग ऑन पर चौका जड़ दिया

calenderIcon 06:19 (IST)
shareIcon

क्रिस्टी गोर्डन गेंद की पहली ही गेंद पर हरमनप्रीत ने छक्का जड़ दिया

calenderIcon 06:18 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 77/2

calenderIcon 06:18 (IST)
shareIcon

काफी देर भारत के लिए शानदार चौका, रोडड्रीगेज ने लगातार 2 गेंदों पर 2 चौके जड़े, भारत के लिए बड़ा ओवर, 10 रन आए

calenderIcon 06:14 (IST)
shareIcon

हरमनप्रीत लगातार बड़े शॉट की खोज में, पर स्पिन के चलते मुश्किल हो रहा है खेल, 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/2

calenderIcon 06:11 (IST)
shareIcon

पार्टनरशिप की तलाश में भारतीय टीम, 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 64/2

calenderIcon 06:07 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/2

calenderIcon 06:06 (IST)
shareIcon

भारत इस समय वनडे कप्तान मिताली राज की कमी महसूस कर रहा है जो इस तरह के स्लो पिच अच्छा प्रदर्शन करती, जेमिमा और हरमन को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है


 

calenderIcon 06:05 (IST)
shareIcon

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 55/2, भारत को साझेदारी की दरकार

calenderIcon 06:05 (IST)
shareIcon

तान्या भाटिया के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर क्रीज पर

calenderIcon 06:02 (IST)
shareIcon

भारत को लगा दूसरा झटका, हवा में मारने की कोशिशा, तान्या भाटिया आउट

calenderIcon 06:01 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, हीथर नाइट को सौंपी गेंद

calenderIcon 06:01 (IST)
shareIcon

भारत के 50 रन पूरे, 8वें ओवर से महज 2 रन आए

calenderIcon 05:55 (IST)
shareIcon

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/1

calenderIcon 05:53 (IST)
shareIcon

जेमिमा रोडड्रिग्स मैदान पर 

calenderIcon 05:52 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1

calenderIcon 05:52 (IST)
shareIcon

सोफी की आखिरी गेंद पर इंग्लैंड को मिली बहुत बड़ी सफलता, भारत को लगा पहला झटका, मंधाना आउट

calenderIcon 05:50 (IST)
shareIcon

फाइन लेग पर मंधाना ने इस पारी का पांचवा चौका लगाया

calenderIcon 05:49 (IST)
shareIcon

सोफी को वापस गेंदबाजी के लिए बुलाया गया

calenderIcon 05:48 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/0, इस विश्व कप में पहली बार इतने रन पॉवरप्ले में बने

calenderIcon 05:47 (IST)
shareIcon

हेजल की आखिरी गेंद पर मंधाना ने डीप एक्सट्रा कवर पर जड़ा एक और चौका

calenderIcon 05:46 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक और बदलाव, इस बार हेजल को सौंपी गई गेंद

calenderIcon 05:44 (IST)
shareIcon

मंधाना पूरी तरह से आक्रामक खेल दिखाते हुए, पहली बार भारत ने पॉवरप्ले में 4 ओवर के अंदर 28 का स्कोर पार किया

calenderIcon 05:43 (IST)
shareIcon

इस बार मिड एरिया के ऊपर से उठा दिया और यह भारत की पारी का और मंधाना का पहला छक्का

calenderIcon 05:42 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, सोफी को बुलाया गया और मंधाना ने चौका जड़ते हुए उनका स्वागत किया

calenderIcon 05:41 (IST)
shareIcon

मंधाना ने गेंद को उड़ा दिया और सोफी के हाथों में कैच हो सकता लेकिन जीवनदान

calenderIcon 05:40 (IST)
shareIcon

लगातार 2 गेंदें, 2 बड़ा शॉट लगाने की कोशिश, बाल-बाल बची, आखिरकार तीसरी गेंद पर मंधाना को सफलता मिली, भारत के खाते में 4 रन

calenderIcon 05:39 (IST)
shareIcon

एक बार फिर श्रबसोल गेंदबाजी पर और मंधाना ने उठा दिया गेंद को

calenderIcon 05:37 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर समाप्त, भारत का स्कोर 9/0

calenderIcon 05:36 (IST)
shareIcon

अच्छी गेंद और उतना ही अच्छा शॉट, स्मृति मंधाना ने जड़ा भारतीय पारी का पहला चौका

calenderIcon 05:35 (IST)
shareIcon

गेंदबाजों के लिए अच्छी स्विंग मिल रही है

calenderIcon 05:35 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से इंग्लैंड के लिए स्काइवर गेंदबाजी करते हुए

calenderIcon 05:33 (IST)
shareIcon

पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 3/0

calenderIcon 05:33 (IST)
shareIcon

पहली गेंद में 2 रन, लेकिन श्रबसोल ने वापसी करते हुए अच्छी गेंदबाजी की

calenderIcon 05:31 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की ओर से आन्या श्रबसोल गेंदबाजी करते हुए

calenderIcon 05:30 (IST)
shareIcon

भारत की ओर से स्मृति मंधाना और तानिया भाटिया क्रीज पर

calenderIcon 05:27 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम अब तक अजेय रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है वहीं इंग्लैंड को लीग मैचों के दौरान वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा था



 

calenderIcon 05:23 (IST)
shareIcon

IND Playing XI - तानिया भाटिया, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोडरिग्स, हरमनप्रीत कौर वेदा कृष्णमूर्ति, डायालेन हेमलता, दीप्ति शर्मा, अरुणधती रेड्डी, राधा यादव, अनुजा पाटिल, पूनम यादव

calenderIcon 05:23 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड की टीम फील्डिंग के लिए तैयार , वह भी बिना किसी बदलाव के मैदान में उतरी है



calenderIcon 05:21 (IST)
shareIcon

भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है, मिताली राज को एक बार फिर से आराम दिया गया है. हरमनप्रीत ने कहा कि हम विनिंग कॉम्बिनेशन को बरकरार रखना चाहते हैं.



calenderIcon 05:20 (IST)
shareIcon

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया