logo-image

IND vs SA : भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 202 का टारगेट, सूर्या के शतक ने लूटी महफिल

IND vs SA : जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए हैं...

Updated on: 14 Dec 2023, 10:29 PM

नई दिल्ली:

IND vs SA Live Update : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और 201/7 का स्कोर बनाया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी शतकीय पारी से सभी का दिल जीत लिया और टीम इंडिया को इस बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. अब यदि भारतीय टीम को टी-20 सीरीज में अफ्रीका की बराबरी करनी है, तो हर हाल में अपने स्कोर का बचाव करना होगा.

भारत ने बनाया 201/7 का स्कोर

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती 2 झटके जल्दी लगे. शुभमन गिल 12 और तिलक वर्मा तो गोल्डन डक पर ही आउट हो गए. हालांकि, फिर तीसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर 112 रन जोड़े. तभी जायसवाल 60(41) रन पर पवेलियन लौट गए. रिंकू सिंह आज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 14(10) रन पर आउट हो गए. जितेश शर्मा 4, रविंद्र जडेजा 4 पर पवेलियन लौटे.

भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी ने हर किसी का दिल जीता. उन्होंने 56 गेंदों पर 100 रन की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके, 8 छक्के निकले और उनका स्ट्राइक रेट 178.57 का रहा.

ये भी पढ़ें : IPL Teams Owners List : इन बड़े बिजनेस मेन्स के पास है सभी 10 टीमों की ओनरशिप, जानें किस टीम का मालिक कौन?

ये है आज के मैच की प्लेइंग-इलेवन

साउथ अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज शम्सी, नंद्रे बर्गर.

Team India : यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : स्पेशल कनेक्शन के कारण हर हाल में रचिन रविंद्र को खरीदना चाहेगी CSK, चाहें करना पड़े पर्स खाली