logo-image

IND vs ENG : अपने घर पर खत्म हुई टीम इंडिया की बादशाहत, 12 साल में पहली बार हुआ ऐसा

IND vs ENG : हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर...

Updated on: 28 Jan 2024, 07:35 PM

नई दिल्ली:

IND vs ENG : इंग्लैंड के साथ हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले को टीम इंडिया जीतकर हार गई. जी हां, एक वक्त था जब भारतीय टीम के पास 190 रनों की बढ़त थी, लेकिन फिर भारत देखते-देखते मैच में पिछड़ गया और आखिर में 28 रन से हार गया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया का अपने घर पर चल रहा दबदबा भी कम हो गया है. आइए आपको उन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जो हैदराबाद टेस्ट हारने के बाद सामने आए हैं...

हैदराबाद में पहला टेस्ट हारा भारत

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारतीय टीम की पहली हार है. जी हां, अब तक इस मैदान पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच भारत ने जीते हैं. वहीं, एक मैच ड्रॉ  रहा और आज इंग्लैंड के हाथों एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

पहली बार बढ़त के बाद टीम इंडिया हारी

हैदराबाद टेस्ट में भारत ने पहली पारी के बाद 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. मगर, फिर भी मैच में उसे 28 रन से हार मिली. भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब भारत ने पहली पारी में 100 रन की बढ़त बना ली हो और फिर भी उसे हार का सामना करना पड़ा हो. 

12 साल बाद टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा

भारतीय टीम ने इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी. जहां, भारत को अंतिम 2 टेस्ट मैचों में जीत नहीं मिल पाई थी. जहां, एक में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था, वहीं एक मैच ड्रॉ रहा था. पिछले 12 साल में ये पहली बार हुआ है, जब भारत को घरेलू सरजमीं पर लगातार 3 मैचों में से एक में भी जीत नहीं मिली है.

भारत में टेस्ट जीतने के लिए पहली पारी में सबसे बड़ी बढ़त को पलट दिया गया

274 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2001 (171 रन से जीता)
190 इंग्लैंड बनाम भारत हैदराबाद 2024 (28 रन)*
99 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुंबई विश्व कप 2005 (13 रन)
95 भारत बनाम वेस्टइंडीज दिल्ली 2011 (5 विकेट)
87 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2017 (75 रन)

पहली पारी में सर्वाधिक बढ़त के कारण भारत को हार मिली

192 बनाम एसएल गाले 2015
190 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024
132 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2022
80 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 1992
69 बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2008

भारत की घरेलू हार में सबसे बड़ा स्कोर

449 बनाम पाक बेंगलुरु 2005
436 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024
424 बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 1998
412 बनाम इंग्लैंड चेन्नई 1985
406 बनाम वेस्टइंडीज मुंबई डब्ल्यूएस 1975

रनों के हिसाब से टेस्ट में भारत की सबसे छोटी हार

12 बनाम पाक चेन्नई 1999
16 बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन 1977
16 बनाम पाक बेंगलुरु 1987
28 बनाम इंग्लैंड हैदराबाद 2024
31 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2018

ये भी पढ़ें : WTC Points Table : टेस्ट चैंपियनशिप की प्वॉइंट्स टेबल में हुआ उलटफेर, जानें किस नंबर पर पहुंचा भारत?