logo-image

घरेलू मैचों के जरिए अरबों कमाएगा BCCI, यहां जानें पहली बार कैसे होगा ये कमाल

BCCI MEDIA RIGHTS : बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और उसकी कमाई में वक्त के साथ बढ़ोत्तरी हो ही रही है. ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि 2024-2028 के चक्र में बीसीसीआई घरेलू मैचों के राइट्स बेचकर मोटी कमाई कर सकती है.

Updated on: 05 Aug 2023, 06:34 PM

नई दिल्ली:

BCCI MEDIA RIGHTS : दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई हर साल करोड़ों-अरबों की कमाई करता है. मगर, अब रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर सामने आ रही है कि, 2024 से 2028 तक के कार्यक्रम के दौरान खेले जाने वाले 88 घरेलू मैचों के राइट्स को अलग-अलग बेचकर BCCI कमाई में 1 अरब के आंकड़े को पार कर सकती है. असल में, आंकड़ों पर गौर करें, तो 2018 से 2023 तक के चक्र में BCCI ने 94 करोड़ 40 लाख डॉलर यानि 6138 करोड़ स्टार इंडिया से लिए, जिसमें 60 करोड़ रुपये प्रति मैच डिजिटल और टीवी के राइट्स शामिल हैं. अब जल्द ही बोर्ड एक बार फिर टीवी और मीडिया राइट्स के लिए बोलियां लगवाएगा और जो सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसी के साथ भारतीय बोर्ड कॉन्ट्रैक्ट करेगा.

BCCI पर होगी पैसों की बारिश

बीसीसीआई कई जरियों से कमाई करता है. ऐसे में, 2018 से 2023 तक के 5 साल के चक्र में बीसीसीआई ने 94 करोड़ 40 लाख डॉलर ( करीब 6138 करोड़ रुपये ) स्टार इंडिया से कमाए. इसमें हर मैच के 60 करोड़ रुपये भी शामिल हैं, जो बोर्ड को ( डिजिटल और टीवी) राइट्स से मिले हैं. इस बार BCCI डिजिटल और टीवी अधिकारों के लिए अलग-अलग बोलियां लगवाएगा. आईपीएल के दौरान मीडिया अधिकारों से उसे 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

मगर, अब 2024-2028 तक के सत्र में खेले जाने वाले 88 डोमेस्टिक मैचों के TV और डिजिटल राइट्स बेचकर 1 अरब डॉलर यानि तकरीबन 8200 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर सकता है. बताते चलें, मीडिया राइट्स के लिए ऑक्शन IPL की ही तरह ई ऑक्शन के जरिए होगा. इससे  जुड़े एक व्यक्ति का कहना है कि, ‘अभी बोली का कोई भी फिगर बता पाना मुश्किल है, लेकिन पिछली बार की तुलना में डॉलर और रुपये का अनुपात भी बदल गया है. मगर, डिजिटल अधिकारों के लिए TV राइट्स से अधिक पैसा मिल सकता है.’

ये भी पढ़ें : PCB अपने खिलाड़ियों को देता है इतनी मामूली सैलरी, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Team India को बड़ी टीमों के साथ खेलने हैं मुकाबले

2024 से 2028 नए चक्र में टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों के साथ कई मुकाबले खेलने हैं. जी हां, नए सीजन में ऑस्ट्रेलिया के साथ 21 घरेलू मैच (5 टेस्ट, 6 वनडे और 10 T20I ) और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मैच (10 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20I) हैं. कुल मिलाकर देखें, तो भारत को 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 T20I मुकाबले खेलने हैं.