logo-image

लसिथ मलिंगा के संन्यास पर जानें क्या बोले रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के संन्यास लेने के बाद कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया ट्वीटर का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है.

Updated on: 27 Jul 2019, 12:33 PM

नई दिल्ली:

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में बांग्लादेश को 91 रनों से मात दे अपने बेहतरीन तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विजयी विदाई दी है. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने करियर का आखिरी मैच खेलते हुए बांग्लादेश के 3 विकेट झटके. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के संन्यास लेने के बाद कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया ट्वीटर का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है.

भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर लिखा,' इकलौता गेंदबाज जिसने 2 विश्व कप हैट्रिक, 3 वनडे हैट्रिक ली है. युवा खिलाड़ियों के लिए कई मायनों में प्रेरणादायी और विश्वास जगाने वाला व्यक्ति जिसने यह एहसास दिलाया की अपने अजीब एक्शन के साथ भी कोई खिलाड़ी सफल हो सकता है. क्रिकेट के इतिहास में सर्वकालिक महान खिलड़ियों में से एक, थैंक्यू मलिंगा.'

और पढ़ें: मोहम्मद शमी को मिली बड़ी राहत, BCCI के दखल के बाद मिला US का वीजा

वहीं आईपीएल में उनकी टीम मुंबई इंडियंस में उनके साथी और कप्तान रोहित शर्मा ने ट्वीट किया,'अगर मुझे @mipaltan के लिए पिछले एक दशक में किसी एक मैच मैच विनर को चुनना हो तो यह शख्स उसमें टॉप पर होगा. एक कप्तान के तौर पर वह मुझे तनावग्रस्त स्थिति में आराम देते हैं और हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरते है. टीम में उनकी भूमिका ऐसी ही थी. मलिंगा आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं.'

भारतीय टीम के यॉर्कर किंग और मुंबई इंडियंस में उनके साथी जसप्रीत बुमराह ने लिखा, 'मलिंगा की शानदार गेंदबाजी. आपने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा आपसे सीखा है और आगे भी ऐसा करता रहूंगा.'

और पढ़ें: आयरलैंड के नाम दर्ज हुआ पिछले 64 साल का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, पहली बार हुआ यह काम

मुंबई इंडियंस की टीम ने भी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का धन्यवाद देते हुए लिखा,'श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का आखिरी ODI, खूबसूरत यादों के लिए लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) आपका धन्यवाद.

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस मैच ने श्रीलंका ने जीत हासिल की. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने वनडे करियर में 338 विकेट हासिल किए. वह वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में नौवें पायदान पर हैं. इस मामले में वह अनिल कुंबले से एक विकेट आगे हैं.