logo-image

भुवनेश्वर कुमार ने कर ली सगाई, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में एक निजी समारोह में हुआ।

Updated on: 06 Oct 2017, 04:05 AM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सगाई कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बुधवार को ग्रेटर नोएडा की नूपुर नागर से सगाई कर ली।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सगाई का कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा में दोनों परिवारों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुआ।

इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने होने वाली पत्नी के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की है। भुवनेश्वर ने ट्विटर पर लिखा है, 'फिर से पुराने खुशहाल यादों की ओर जा रहा हूं, जो मुझे आगे बढ़ने और शानदार भविष्य का सपना देखने को प्रेरित कर रहे हैं।'

नूपुर मेरठ के गंगानगर की रहने वाली हैं और भुवनेश्वर की पड़ोसी हैं। भुवी और नूपुर के पिता पुलिस से रिटायर्ड हैं। वैसे, माना जा रहा है कि इस साल दिसंबर में भुवी और नूपुर विवाह के बंधन में बंध सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की ऑटोबायोग्राफी अगले साल आएगी