logo-image

जानिए आखिर क्यों सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) की बल्लेबाजी के आगे आप भूल जाएंगे विराट कोहली (Virat Kohli) की बैटिंग

ऑस्ट्रेलिया के सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन को महानतम बल्लेबाज यों ही नहीं कहते हैं। उनका रिकॉर्ड बताता है कि वास्तव में वह एक महान बल्लेबाज थे।

Updated on: 27 Aug 2018, 03:02 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन को महानतम बल्लेबाज यों ही नहीं कहते हैं। उनका रिकॉर्ड बताता है कि वास्तव में वह एक महान बल्लेबाज थे। उनके रिकॉर्ड के आगे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी आस-पास नजर नहीं दिखते हैं। विराट कोहली उनके आगे अदने नजर आते हैं।

ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बात की जाए तो उन्होंने 52 टेस्ट मैच में 80 पारियां खेल चुके हैं जिसमें 99.94 के औसत से 6,996 रन बना चुके हैं। ब्रैडमैन ने टेस्ट मैच की 80 पारियों में 29 शतक और 13 अर्धशतक जड़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन ने अपने करियर में 2 तिहरे शतक लगाए हैं। इस महानतम बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे शानदार औसत 99.94 का रिकॉर्ड है जो आज तक किसी ने नहीं तोड़ पाया है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में सिर्फ 6 ही छक्के लगाए हैं।

वहीं फर्स्ट क्लास मैचों की बात की जाए तो कुल 234 मैचों की 338 पारियों में उन्होंने 43 पर नाबाद रहते हुए 28067 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वाधिका स्कोर 452 पर नाबाद रहा। फर्स्ट क्लास मैचों में 117 शतक और 69 अर्धशतक उनके नाम हैं।

और पढ़ेंः क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सर डॉनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन के जन्मदिन पर गूगल ने सजाया डूडल

द डॉन कहे जाने वाले बल्लेबाज की अगर बॉलिंग की बात करें तो 52 टेस्ट मैचों में 160 बार गेंदबाजी कर चुके हैं जिसमें से सिर्फ 2 बार विकेट लिया है। हालांकि, 160 बार की गई गेंदबाजी के दौरान उन्होंने सिर्फ 72 रन ही दिए। ये सबसे बड़ी बात है। फर्स्ट क्लास मैचों में गेंदबाजी की बात करें तो 2114 बार गेंदबाजी कर चुके हैं। जिसमें 1367 रन देकर 36 विकेट हासिल किए हैं।

अब रिकॉर्ड की बात कर रहें है तो इनके करियर बेस्ट रेटिंग की भी बात कर लेते हैं। करियर बेस्ट रेटिंग में टॉप 100 में ब्रैडमैन पहले स्थान पर टिके हुए हैं। ब्रैडमैन के नाम 961 रेट प्वाइंट्स है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ है जिनके नाम 947 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में 937 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 11वें स्थान पर हैं।

अगर हम भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें कि वह ब्रैडमैन के स्कोर की बराबरी कर सकते हैं तो अभी के उनके रिकॉर्ड को देखकर नहीं लगता है कि वह ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी या तोड़ सकते हैं।

विराट कोहली के टेस्ट स्कोर की बात की जाए तो अभी तक 69 टेस्ट मैचों में 118 पारी खेल चुके हैं जिसमें 5994 रन बनाए हैं। अगर कोहली के 52 टेस्ट मैचों की बात करें तो उन्होंने 52 टेस्ट मैचों में सिर्फ 86.63 के औसत से 3465 रन बनाए थे जोकि ब्रैडमैन के स्कोर का लगभग आधा है।

विराट कोहली ने 52 टेस्ट मैचों में 20 अर्धशतक और 11 शतक जड़े थे जबकि ब्रैडमैन ने 13 अर्धशतक और 29 शतक लगाए थे। फर्स्ट क्लास मैच की बात की जाए तो विराट कोहली ने अभीतक 101 मैचों में कुल 8243 रन बनाए हैं। जबकि ब्रैडमैन ने 234 मैचों में कुल 28067 रन बनाए थे।

और पढ़ेंः IND vs Eng: चौथे टेस्ट में कोहली सेना के खिलाफ इस रणनीति के साथ उतरेगा इंग्लैंड

अगर विराट कोहली फर्स्ट क्लास मैच में अपना 234वां मैच खेलेंगे तो शायद ब्रैडमैन के स्कोर तक पहुंच सकते हैं। अन्यथा की स्थिति में अभी तक कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं है जिसने ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा हो और इसी वजह से सर डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन को विश्व का महानतम बल्लेबाज कहा जाता है।