logo-image

गोल्फ खेलते हुए जेम्स एंडरसन हुए चोटिल, स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर वीडिया किया वायरल

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोटिल हो गए है। एंडरसन किसी मैच में चोटिल नहीं हुए बल्कि गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए है।

Updated on: 06 Aug 2018, 09:06 PM

नई दिल्ली:

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोटिल हो गए है। एंडरसन किसी मैच में चोटिल नहीं हुए बल्कि गोल्फ खेलते हुए चोटिल हुए है। उन्हीं की टीम के खिलाड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड ने सोशल मीडिया पर एंडरसन का वीडियो भी पोस्ट कर दिया है जो काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोल्फ खेल रहे एंडरसन ने एक ऐसा शॉट मारा कि बॉल उनके चेहरे पर आकर लगी। गेंद इतनी तेजी से एंडरसन को लगी कि उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला।

स्टुअर्ट ब्रॉ़ड ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि जेम्स एंडरसन पूरी तरह ठीक हैं।

और पढ़ेंः Ind Vs Eng: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर चाहिए जीत तो विराट कोहली अपनाएं ये 4 फॉर्मूला

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 9 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले हुए टेस्ट मैच में इंग्लैड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया और सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया है।