logo-image

IPL 2018 : दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुरू की नए सीजन के लिए टिकटों की बिक्री

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है। टिकट 750 से 17,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे।

Updated on: 02 Apr 2018, 12:06 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली डेयरडेविल्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी है।  टिकट 750 से 17,500 रुपये की कीमत में उपलब्ध होंगे। 

रिटेल काउंटरों से टिकटों की बिक्री चार अप्रैल से शुरू होगी। दिल्ली को अपने घर में पहला मैच 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलना है। 

डेयरडेविल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमंत दुआ ने एक बयान में कहा, "कोटला डेयरडेविल्स की कहानी का अहम हिस्सा रहा है। हमारे घरेलू मैदान पर कई रोचक मैच हुए हैं। 2018 सीजन हमारे प्रशंसकों के लिए काफी कुछ उसी तरह का लेकर आएगा।"

उन्होंने कहा, 'हम कोटला में एक बार फिर अपने प्रशंसकों का स्वागत करते हैं।'

आईपीएल का 11वां संस्करण सात अप्रैल से शुरू हो रहा है। पहला मैच मुंबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और दो साल बाद आईपीएल में वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

और पढ़ें: बॉल टेंपरिंग केस: बेनक्राफ्ट ने मानी गलती, स्मिथ ने कहा- ऐसा दोबारा नहीं होगा