logo-image

वनप्लस-5 के लॉन्च से भारत में घट सकते हैं वनप्लस-3T के दाम, अमेरिका और यूरोप में स्टॉक खत्म

माना जा रहा है कि बेहतर फीचर्स के कारण वनप्लस-5 की कीमत बहुत ज्यादा होगी और इसी कारण कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए वनप्लस-3T के रूप में एक विकल्प अभी बरकरार रखा है।

Updated on: 16 Jun 2017, 04:38 PM

नई दिल्ली:

स्मार्टफोन की दुनिया में फिलहाल भले ही वनप्लस-5 को लेकर कौतूहल हो लेकिन इसके पुराने वर्जन वनप्लस-3T का खुमार बाजार में अब भी छाया है। रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस-3T का स्टॉक अमेरिका और यूरोप के कई हिस्सों में करीब-करीब खत्म है।

हालांकि, भारत और ब्रिटन जरूर फिलहाल वनप्लस-3T उपलब्ध है।

बहरहाल, वनप्लस-5 भारत में 22 जून को लॉन्च होना है जबकि चीन में इसकी लॉन्चिंग 20 जून को होगी। कुछ दिनों पहले ही वनप्लस ने बताया कि बाजार में वनप्लस-3T का स्टॉक करीब-करीब खत्म है और कंपनी का इसे फिर से जारी करने का कोई विचार नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के कई हिस्सों में वनप्लस-3T अब खत्म हो चुका है। नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में अब यह नहीं मिल रहा हालांकि भारत और ब्रिटेन में अभी उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: आईफोन के मुकाबले गूगल स्मार्टफोन 'पिक्सल' की नहींं हुई ज्यादा बिक्री

माना जा रहा है कि बेहतर फीचर्स के कारण वनप्लस-5 की कीमत बहुत ज्यादा होगी और इसी कारण कंपनी ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए वनप्लस-3T के रूप में एक विकल्प अभी बरकरार रखा है।

यह भी पढ़ें: अब फ्लिपकार्ट से शॉपिंग के अलावा खाना, कैब और होटल तक कर पाएंगे बुक, कंपनी लाएगी 'ऐप ऑफ ऐप्स'

साथ ही माना जा रहा है कि वनप्लस-5 की लॉन्चिंग के बाद वनप्लस-3T की कीमत और कम होगी। बहरहाल, आप वनप्लस-5 को 22 जून से ऑनलाइन स्टोर एमेजॉन इंडिया और बेंगलुरु में वनप्लस के एक्सपिरियंस स्टोर से खरीद सकेंगे।

यह भी पढ़ें: Tubelight Promo: ये कहां माफी मांगते फिर रहे हैं दंबग सलमान खान, देखे वीडियो