logo-image

सिंगापुर भी भारत के आगे हुआ फेल, देश को मिली ये बड़ी सफलता

सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी में सिंगापुर एशिया में सबसे आगे माना जाता है

Updated on: 01 Jun 2019, 05:24 AM

highlights

  • वेरिंट एंड ओपिनियम रिसर्च फर्म के सर्वे में 76% भारतीयों ने कहा कि वो काम को प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीक और तरीके अपनाना चाहते हैं.
  • सर्वे के मुताबिक, भारत के कर्मचारी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को ज्यादा अपना रहे हैं. डेटा के हिसाब से भारत में ऐसे 72 फीसदी कर्मचारी हैं जो मैन्युअल तरीके की जगह नई टेक्नोलॉजी को तरजीह देते हैं.
  • 75 फीसदी भारतीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि काम को ऑटोमेटेड करने की प्रक्रिया जारी रहेगी.

नई दिल्ली:

भारत के लिए एक बड़ी खबर आई है. कार्यस्थल यानी की workplace पर नई टेक्नोलॉजी (new technology adoptation on workplace) को लाने के मामले में भारत ने सिंगापुर को पीछे छोड़ दिया है. ये डेटा खास इसलिए भी है क्योंकि सुपरफास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी में सिंगापुर एशिया में सबसे आगे माना जाता है. वहां की 97% आबादी फाइबर ब्रॉडबैंड से कनेक्ट है. लेकिन कार्यस्थल पर तकनीक को अपनाने में भारत ने सिंगापुर को पीछे छोड़ दिया है. वेरिंट एंड ओपिनियम रिसर्च फर्म के सर्वे में 76% भारतीयों ने कहा कि वो काम को प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीक और तरीके अपनाना चाहते हैं. सिंगापुर में ऐसे 69% लोग हैं.

सर्वे की कुछ प्रमुख बातें

  • सर्वे के मुताबिक, भारत के कर्मचारी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को ज्यादा अपना रहे हैं. डेटा के हिसाब से भारत में ऐसे 72 फीसदी कर्मचारी हैं जो मैन्युअल तरीके की जगह नई टेक्नोलॉजी को तरजीह देते हैं. जबकि सिंगापुर में केवल 54 फीसदी ही ऐसे कर्मचारी हैं.
  • रोजाना के काम स्वचालित (ऑटोमेटेड) करने में भी भारत ने सिंगापुर को पीछे छोड़ दिया है. 71% भारतीय कर्मचारियों का कहना है कि उनके रोज के कुछ काम ऑटोमेटेड किए जा रहे हैं. यह जवाब देने वाले सिंगापुर के कर्मचारियों की संख्या सिर्फ 54% है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2019: इतिहास में पहली बार भगवा जर्सी में दिखेगी टीम इंडिया, जानें क्या है माजरा

  • 75 फीसदी भारतीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि काम को ऑटोमेटेड करने की प्रक्रिया जारी रहेगी. सिंगापुर के 66% कर्मचारी ऐसा सोचते हैं. 18 देशों के 34,000 लोगों पर यह सर्वे किया गया. एशिया पैसिफिक से भारत और सिंगापुर के अलावा जापान, हॉन्गकॉन्ग और ऑस्ट्रेलिया शामिल किए गए.

नई तकनीक अपनाने वाले देशों की लिस्ट

  • भारत 76%
  • सिंगापुर 69%

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक से पहले जापान ने की बड़ी तैयारी, दौड़ाई सबसे तेज बुलेट ट्रेन, जानिए क्या है इस ट्रेन की खासियत

  • ऑस्ट्रेलिया 66%
  • हॉन्गकॉन्ग 57%
  • जापान 43%