logo-image

नौकरी चाहिए मगर नींद भी प्यारी है, अब सोते हुए कमाइए हज़ारों डॉलर

यह वैकेन्सी केवल उन पुरुषों के लिए है, जिनकी उम्र 20-45 के बीच हो, धूम्रपान न करते हों , शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, नियमित रूप से खेल का अभ्यास करते हों, कोई एलर्जी ना हो और बॉडी मास इंडेक्स 20 से 27 के बीच होना चाहिए।

Updated on: 06 Apr 2017, 04:02 PM

नई दिल्ली:

घोड़े बेचकर सोए हो, कुंभकर्ण, आलसी कहीं के.... ये ताने सुनकर अगर आप थके नही हैं तो मौका है फिर से चैन की नींद सोने का, क्योंकि अब आपके जैसे आलसी लोगों के लिए एक नई नौकरी आई है।

परेशान न हों क्यूंकी आपको कोई काम नहीं करना और सिर्फ़ सोना और सोने के पैसे भी मिलेंगे। तो सभी आलसी लोगों के लिए ये सुनहरा मौका है जिनका सपना है सोते हुए पैसे कमाने का। तो जानिए कैसे कमा सकते हैं आप सोते हुए पैसे?

ब्लैक होल के बारे मे पढ़ा होगा, पर अब देख पाएँगे कैसा होता है इसका संसार

यह वैकेन्सी केवल उन पुरुषों के लिए है, जिनकी उम्र 20-45 के बीच हो, धूम्रपान न करते हों , शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, नियमित रूप से खेल का अभ्यास करते हों, कोई एलर्जी ना हो और बॉडी मास इंडेक्स 20 से 27 के बीच होना चाहिए।

हो सकता है कि यह खबर आपको एक मज़ाक लग रही हो लेकिन यह सच है, फ्रांस के इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस मेडिसिन और फिजियोलॉजी के शोधकर्ताओं को ऐसे वॉलंटियर्स की तलाश हैं, जो 60 दिनों तक बिस्तर पर लेट सकते हैं और इसके लिए € 16,000 (£ 13,700 या 11.2 लाख रुपये) तक पे करने की पेशकश है।

इस प्रॉजेक्ट के कॉर्डीनटोर डॉ आर्नाड बेक ने बताया कि इस शोध को करने का मुख्य कारण है माइक्रोग्रॅविटी के प्रभावों का अध्ययन करना है ताकि इंटेरनेशनल स्पेस स्टेशन मे वजनहीनता के प्रभावों को और प्रभावशाली तरीके से समझकर उस पर काम किया जा सके। वॉलंटियर्स को 3 महीने तक स्टडी के लिए रखा जाएगा जिसे तीन अलग-अलग भागों मे बाँटा गया है।

अगर आप खुद को सबसे बड़ा आलसी मानते है तो यह जॉब सिर्फ़ आपके लिए है, आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।