logo-image

अब सबकुछ X! एलन मस्क ने शेयर की खास तस्वीरें... बढ़ रहा यूजर बेस

Twitter का यूजरबेस बढ़ रहा है. अब उसे पूरी तरह बदल दिया गया है. खबर में एलन मस्क के दो हाल ही के ट्वीट हैं, जिनसे समझा जा सकता है कि, कैसे ट्विटर को X बनाना काफी फायदेमंद साबित हो रहा है...

Updated on: 29 Jul 2023, 09:06 AM

नई दिल्ली:

अब पूरी तरह बदल गया Twitter! टेक जगत से बहुत बड़ी खबर है, जहां हाल ही में ट्विटर को X में तबदील करने का फैसला किया गया था, वहीं अब कंपनी के मालिक एलन मस्क ने यूजरनेम और दफ्तरों के नाम में भी बड़ा बदलाव किया है. अब आपको हर जगह, ट्विटर की वो ब्लू चिड़िया नहीं, बल्कि काले रंग में X दिखाई देगा. ये बदलाव खासतौर पर आपको Playstore और Appstore पर देखने को मिल जाएंगे. इसके अतिरिक्त मस्क ने एक हालिया पोस्ट भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने लगातार बढ़ते ट्विटर के यूजर बेस का रिकॉर्ड साझा किया है... 

ट्विटर के इस नए कलेवर... नए अंदाज को आप Playstore और Appstore पर Twitter सर्च कर देख पाएंगे. यहां आपको कंपनी का नया लोगो, नए नाम के साथ-साथ बिल्कुल नया डिटेल्स डिस्क्रिप्शन भी देखने को मिलेगा, जिसे हाल ही में लॉन्ट X को ध्यान में रखते हुए अपडेट किया जा चुका है. इसे लेकर कंपनी के मालिक एलन मस्क ने 29 जुलाई, भारतीय समय अनुसार सुबह 6:43 मिनट पर एक हालिया पोस्ट शेयर किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 13.7 मिलियन लोग देख चुके हैं. आप भी देखिए... 

इस पोस्ट में एलन मस्क ने कंपनी का नया लोगो शेयर किया है, जो की काले बैकग्राउंड में सफेद रंग का X बना हुआ है. साथ ही नीचे एक छोटा सा सिंपल X भी नजर आ रहा है. यही X लोगो अबसे ट्विटर की नई पहचान होगी, जाहे आप Playstore और Appstore पर ट्विटर सर्च करो या फिर इस प्लेटफॉर्म पर विजिट करो, हर जगह इस X लोगो के साथ ट्विटर की ब्रांडिंग कर दी गई है. 

बढ़ रहा यूजरबेस...

वहीं इसके अतिरिक्त बता दें कि एलन मस्क ने कल यानि 28 जुलाई को एक और पोस्ट शेयर किया था, जिसे अबतक 12.7 मिलियन लोग देख चुके हैं. इस पोस्ट में कैप्शन दिया था 𝕏 monthly users reach new high in 2023, यानि 𝕏 2023 में मासिक उपयोगकर्ता नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक ग्राफ डाटा के तस्वीर शेयर की थी, जिसमें लगातार बढ़ते ट्विटर यूजर्स दिखाए गए थे. देखिए तस्वीर... 

गौरतलब है कि बीते साल यानि साल 2022 में ट्विटर पर 368 मिलियन एक्टिव यूजर्स मौजूद थे, जिसमें कंपनी द्वारा लाखों बोट्स अकाउंट भी हटा दिए गए थे. मगर अब इस ऐप पर यूजर बेस 541 मिलियन को क्रॉस कर चुका है.