logo-image

Lenovo K8 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इस फोन में खास

लेनोवो ने K8 Plus स्मार्टफोन के बाद अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन K8 को लॉन्च कर दिया है। इस पोन की कीमत कंपनी ने 10,499 रुपए रखी है।

Updated on: 26 Sep 2017, 07:16 PM

नई दिल्ली:

लेनोवो ने K8 Plus स्मार्टफोन के बाद अब भारत में अपना नया स्मार्टफोन K8 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत कंपनी ने 10,499 रुपए रखी है। यह फोन ग्राहकों के लिए दो कलर वेरियंट में लॉन्च हुआ है। ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है।

लेनोवो K8 में 5.2-इंच का एचडी डिसप्ले है। इस फोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। रैम की बात करें तो इस फोन में 3 जीबी रैम है और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है।

इसे भी पढ़ेंः कुलपति जीसी त्रिपाठी दिल्ली तलब, कमीश्नर ने सौंपी रिपोर्ट, विश्वविद्यालय को ही पाया जिम्मेदार

इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है। फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी है। स्मार्टफोन के रियर पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें