logo-image

एयरटेल पेमेंट बैंक को नए ग्राहक जोड़ने की मंजूरी, कंपनी ने किया दावा

आधार से जुड़े ई-केवआईसी के दुरुपयोग को लेकर नए ग्राहक जोड़ने पर आरबीआई द्वारा रोक लगाने के बाद, एयरटेल पेमेंट बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसे अब नए ग्राहक जोड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की मंजूरी मिल गई है।

Updated on: 12 Jul 2018, 04:53 PM

नई दिल्ली:

आधार से जुड़े ई-केवआईसी के दुरुपयोग को लेकर नए ग्राहक जोड़ने पर आरबीआई द्वारा रोक लगाने के बाद, एयरटेल पेमेंट बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसे अब नए ग्राहक जोड़ने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'एयरटेल पेमेंट बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए अनुमोदन प्राप्त हो गया है। साथ ही आधार-आधारित ई-केवाईसी के लिए यूआईडीएआई ने भी मंजूरी प्रदान कर दी है। हम अनुमोदन के लिए अधिकारियों के धन्यवाद करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हम सरकार के वित्तीय समावेशन और सभी के लिए बैंकिंग दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध हैं।'

और पढ़ें: सेंसेक्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 36 हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को किया पार

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने कहा, 'बैंक सही तरीके से शुरू हुआ है, लेकिन कुछ नियामकीय मुद्दे थे। हम सरकारी अधिकारियों (आरबीआई और यूआईडीएआई) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब तक पेमेंट बैंक और वॉलेट के 3 करोड़ ग्राहक है। वर्तमान ग्राहकों के लिए परिचालन जारी है। लेकिन हम नए ग्राहक नहीं जोड़ पा रहे थे।'

और पढ़ें: पीएम मोदी का 'स्वयं सहायता समूहों' से संवाद, कहा- यह ग्रुप महिलाओं को जागरूक और मजबूत बना रहें