logo-image

Railway Recruitment: रेलवे में जॉब पाने का बेहतरीन मौका, 3584 पदों पर वैकेंसी

जो अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर Online Registration कर सकते हैं.

Updated on: 01 Dec 2019, 03:21 PM

highlights

  •  साउदर्न रेलवे (southern Railway) कुल 3584 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाया है.
  • इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी एग्जाम और इंटरव्यू के किया जाएगा. 
  • विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर Online Registration कर सकते हैं.

नई दिल्ली:

Railway Recruitment: साउदर्न रेलवे (southern Railway) कुल 3584 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगाया है. इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी एग्जाम और इंटरव्यू के किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं होगा.

इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 8 दिसंबर है. जो अभ्यर्थी साउदर्न रेलवे के विभिन्न पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाकर Online Registration कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: यहां किताबों में महात्मा गांधी को बताया कुबुद्धि, कांग्रेस ने दिए जांच के आदेश

उम्र सीमा
साउदर्न रेलवे मे जारी भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 15 वर्ष से 24 वर्ष होनी चाहिए. इसी के साथ उम्मीदवारों को आरक्षण प्राप्त वर्गों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

योग्यता

इसके अलावा साउदर्न रेलवे के अपरेंटिस ट्रेड के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का कम से कम 10वीं पास का सर्टिफिकेट और आईआईटीआई का सर्टिफिकेट मान्याता प्राप्त कॉलेज से होना चाहिए. इन पदों पर भर्तियों के लिए कोई डिप्लोमा धारी या ग्रेजुएट्स आवेदन नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़ें: नाना पटोले निर्विरोध रूप से चुने गए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर

भर्ती प्रक्रिया
साउदर्न रेलवे के विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की चयन 10वीं और आईटीआई में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन (How to Apply)
Step-1- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को साउदर्न रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर विजिट करना होगा.
Step-2- इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें.
Step-3- अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी.
Step-4- आवेदन करने से पहले आपको ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा.
Step-5- इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण जासे नाम और पता आदि दर्ज करके आवेदन करें.