logo-image

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन ने जारी किया एक्साइज इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम, यहां से करें चेक

मुख्य परीक्षा (Main Exam) में कुल 2600 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमे से 772 उम्मीदवारों को PET/PMT परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Updated on: 13 Sep 2019, 12:43 PM

highlights

  • बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन एक्साइज इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी.
  • मुख्य परीक्षा (Main Exam) में कुल 2600 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.
  • मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए कमीशन जल्द ही PET/PMT परीक्षा का आयोजन करेगी.

नई दिल्ली:

BPSSC Excise Inspector Exam Result: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (Bihar Police Subordinate Service Commission-BPSSC) ने गुरुवार को एक्साइज इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना परिणाम की जांच कर सकते हैं. कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in है. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2019 को किया गया था.
मुख्य परीक्षा (Main Exam) में कुल 2600 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे, जिनमे से 772 उम्मीदवारों को PET/PMT परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. जो उम्मीदवार एक्साइज इंस्पेक्टर की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरीः 900 पदों पर पशु चिकित्सकों की भर्ती करेगी राजस्‍थान सरकार
Bihar Police Excise SI Result 2019: ऐसे करें चेक अपना रिजल्ट
Step-1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करें.
Step-2-अब Bihar Police Excise SI Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
Step-3-अब एक नई पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी, जहां उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Step-4-अब पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर लें या भविष्य के लिए इसका प्रिंट भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर मंगाए आवेदन, यहां से करें आवेदन
मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए कमीशन जल्द ही PET/PMT परीक्षा का आयोजन करेगी. इस भर्ती के जरिए कमीशन राज्य के कुल 126 एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरा जाएगा. ॉ
सैलरी (Salary)
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में सफल होंगे उनको 9300-34800+ ग्रेड पे 4200 रुपये दिया जाएगा. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई, 2018 को शुरू कर दी गई थी और उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 30 जून, 2018 तक का समय था. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे वे भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी BPSSC की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.