logo-image

DRDO MTS Post के लिए अप्लाई करने का आज आखिरी दिन, Direct link से करें Apply

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के 1817 मल्‍ट‍ी टास्‍किंग स्‍टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है.

Updated on: 23 Jan 2020, 11:13 AM

highlights

  • DRDO के 1817 मल्‍ट‍ी टास्‍किंग स्‍टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. 
  • योग्‍य उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर करें आवेदन. 
  • इन पदों पर 10वीं पास, 18 से 25 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. 

नई दिल्ली:

डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) के 1817 मल्‍ट‍ी टास्‍किंग स्‍टाफ (MTS) पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. जो अभ्यर्थी इन पदो पर आवेदन करना चाहते हैं वो 23 जनवरी 2020 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. योग्‍य उम्‍मीदवारों को आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को एंट्रेंस परीक्षा में भाग लेना होगा. हालांकि लिखित परीक्षा की तारीख फिलहाल जारी नहीं की गई है.

टीयर-1 (Tier-I) और टीयर -2 (Tier-II) परीक्षा में सिर्फ ऑब्‍जेक्‍ट‍िव टाइप मल्‍टी च्‍वाइस प्रश्‍न (objective type-multiple choice questions) होंगे. इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. उम्‍मीदवार अंग्रेजी और हिन्‍दी में प्रश्‍नों के जवाब दे सकते हैं. टीयर-1 परीक्षा (Tier-I examination) स्‍क्रीनिंग के लिये होगी और टीयर-2 (Tier-II) परीक्षा के परिणाम के आधार पर चयन होगा.

यह भी पढ़ें: WEF 2020: पासवर्ड कमजोर होने से ज्यादा बेहतर है पासवर्ड का नहीं होना

DRDO MTS recruitment: योग्‍यता
इन पदों पर 10वीं पास, 18 से 25 वर्ष के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही ITI सर्ट‍िफिकेट भी होना अनिवार्य है.

इन शहरों में होगी पोस्टिंग:
आगरा, अहमदनगर, अंबरनाथ, बालासोर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, दिल्ली, ग्वालियर, हल्द्वानी, हैदराबाद, जगदलपुर, जोधपुर, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लेह, मुंबई, मसूरी, मैसूर, नासिक, पनागढ़, पुणे, तेजपुर, विशाखापत्तनम में पोस्टिंग की जाएगी.

आयु सीमा
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 साल।
- अधिकतम आयुसीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
- ओबीसी वर्ग को तीन साल, एससी/ एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस और बाला साहेब ठाकरे की दी श्रद्धांजलि, कही ये बातें

आवेदन शुल्क
100 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है।
- महिलाओं, एससी/ एसटी वर्ग, दिव्यांगों को को शुल्क भुगतान से छूट प्राप्त होगी।

Direct link to apply for DRDO MTS Recruitment