logo-image

अमरनाथ यात्रा : 667 तीर्थयात्रियों का जत्था रवाना, 26 अगस्त को समाप्त होगी यात्रा

28 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा के बाद यह अब तक का सबसे छोटा जत्था है

Updated on: 26 Jul 2018, 08:35 PM

जम्मू:

अमरनाथ यात्रा के लिए 667 तीर्थयात्रियों का एक ओर जत्था गुरुवार को जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ। पुलिस अधिकारी का कहना है कि भगवती नगर यात्री निवास से 19 वाहनों में सवार तीर्थयात्रियों का काफिला रवाना हुआ।

28 जून से शुरू हुई तीर्थयात्रा के बाद यह अब तक का सबसे छोटा जत्था है। 60 दिवसीय सालाना अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हुई थी। इस तीर्थयात्रा के दौरान अभी तक चार लोगों की मौत हुई है। 

बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हेलिकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

अब तक 2,46,000 तीर्थयात्री बर्फानी बाबा के दर्शन कर चुके हैं।

आधिकारिक रूप से यह तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।

और पढ़ें- मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामला: सीएम नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच का दिया आदेश