logo-image

अगस्त में नया व्यापार करने, संपत्ति खरीदने और वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है

शुभ कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए लेकिन किस कार्य के लिए क्या शुभ मुहूर्त है ये जानने के लिए किसी पंडित के पास अगर आप जाते हैं तो ये अच्छा है लेकिन हम आपको पंचांग के कुछ शुभ मुहूर्त भी बता रहे हैं.

Updated on: 03 Aug 2023, 09:45 AM

नई दिल्ली:

कोई भी शुभ कार्य अगर शुभ मुहूर्त में किया जाए तो ऐसा माना जाता है कि उसके परिणाम भी बेहद शुभ होते हैं. खासकर जब आप कोई नया व्यापार शुरु करने के बारे में सोचते हैं या फिर कोई प्रोपर्टी खरीदने वाले हैं या कोई नया वाहन लेने की सोच रहे हैं तो आपको किसी शुभ मुहूर्त में ही ये शुभ कार्य करने चाहिए. अगस्त 2023 में 7 अगस्त तक को पंचक लगा है ऐसे में किसी शुभ कार्य के बारे में आप सोचें भी नहीं. 7 अगस्त को शुक्र वक्री अवस्था में कर्क राशि में वापस लौटने वाला है तो कुछ राशि के लोगों को इससे विशेष लाभ भी मिलेगा. लेकिन जो भी लोग अगस्त के महीने में नया बिज़नेस शुरु करना चाहते हैं या प्रोपर्टी मे इन्वेस्ट कर रहे हैं या कार और स्कूटर खरीदने वाले हैं वो ना सिर्फ शुभ मुहूर्त जान लें बल्कि किस दिन और किस समय आपको ये शुभ कार्य करना है इसके बारे में भी तारीख और समय नोट कर लें. 

नया व्यापार शुरु करने का शुभ दिन और समय

18 अगस्त 2023 को सुबह 07:30 से 08:30 तक का समय नया बिज़नेस शुरु करने के लिए शुभ है. इसके अलावा पंचांग के हिसाब से 23 अगस्त 2023 को 10:40 से 12:30 तक का समय शुभ है और उसके बाद 27 अगस्त 2023 को 10:30 से 12:30 तक का समय शुभ है तो आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत इसी समय के बीच करें. 


संपत्ति खरीदने का शुभ दिन और शुभ समय

18 अगस्त 2023 को 06:16 पूर्वाह्न से 10:57 अपराह्न का समय शुभ है इसके बाद 24 अगस्त 2023 को 06:18 पूर्वाह्न से 06:19 पूर्वाह्न का समय आपके लिए शुभ है.  31 अगस्त 2023 को 05:45 अपराह्न से 03:18 पूर्वाह्न का समय भी प्रोपर्टी खरीदने के लिए शुभ  है.

वाहन खरीदने का शुभ दिन और शुभ समय

कोई भी नया वाहन खरीदने के लिए 21 अगस्त 2023 का दिन शुभ है इस दिन आप 06:17 पूर्वाह्न से 06:18 पूर्वाह्न, तक ये शुभ कार्य कर सकते हैं. इसके बाद 24 अगस्त, 30 अगस्त और 31 अगस्त का दिन भी नया वाहन लेने के लिए अच्छा है. तो आप अगर नई कार, स्कूटर, बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ले सकते हैं. 

पंचांग में शुभ और अशुभ मुहूर्त के बारे में बताया जाता है. अगर आप कोई भी कार्य पंचांग देखकर करते हैं तो इससे आपको लाभ होता है. जो भी लोग गंभीरता से इसका पालन करते हैं उन्हें भविष्य में कई तरह के लाभ होते हैं. तो आप अगर हिंदू धर्म और उनके शास्त्रों पर विश्वास करते हैं तो आप भी इसे फॉलो कर सकते हैं.