logo-image

जयपुर नगर निगम के मेयर लोहाटी के फरमान पर ऑफिस में काम से पहले बजा राष्ट्रगान

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद अब जयपुर नगर निगम ने भी दफ्तरों में रोज सुबह राष्ट्रगान गाने का फरमान सुना दिया है।

Updated on: 31 Oct 2017, 11:50 AM

highlights

  • जयपुर नगर निगम के फरमान पर दफ्तर में बजा राष्ट्रगान
  • मेयर अशोक लोहाटी ने काम शुरू करने से पहले राष्ट्रगान गाने का दिया था आदेश 

नई दिल्ली:

सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद अब जयपुर नगर निगम ने भी दफ्तरों में रोज सुबह राष्ट्रगान गाने का फरमान सुना दिया है।

मेयर अशोक लोहाटी के निर्देश पर मंगलवार की सुबह नगर निगम के दफ्तर में काम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई। गौरतलब है कि लोहाटी ने हर दिन सुबह और शाम नगर निगम के हर ऑफिस में राष्ट्रगान बजाने का आदेश दिया था।

अपने फैसले को लेकर नगर निगम मेयर लोहाटी ने कहा, 'इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता कि हम अपने दफ्तर में सुबह काम की शुरुआत और शाम को अंत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से करें। इससे हमें काम करने की सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

गौरतलब है कि सिनेमाघरों में राष्ट्रगान को अनिवार्य बनाए जाने के बाद बीते दिनों से इस पर सोशल मीडिया में लगातार बहस चल रही है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए हर सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान जन-गन-मन को बजाना अनिवार्य कर दिया था।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में बहनों की शादी में एक की मौत, डोली और अर्थी उठी एक साथ

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले कांग्रेस ने सरदार पटेल की यादों को मिटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी