logo-image

Rajasthan : बीकानेर में नाल एयरफोर्स के पास मोर्टार बम मिलने से मचा हड़कंप

Rajasthan : बीकानेर में नाल एयरफोर्स के पास मोर्टार बम मिलने से मचा हड़कंप

Updated on: 03 Apr 2019, 09:22 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान में बुधवार को मोर्टार बम मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंचे एयरफोर्स और पुलिस अधिकारियों ने बम को डिफ्यूज कर अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हो पाई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

यह भी पढ़ें ः इस राज्‍य में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नैनार नागेंद्रन के काफिले पर हमला, एक घायल

बीकानेर के नाल इलाके में मोर्टार बम मिलने की सूचना मिली. ये बम नाल एयरफोर्स स्टेशन से कुछ दूरी पर हाईवे के पास जिंदा बम रखा गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद एयरफोर्स के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को मोर्टार बम की सूचना दी. इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि पुलिस ने लोगों को मोर्टार बम के आसपास से गुजरने से रोक दिया. हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका कि जिंदा बम को यहां पर किसने रखा था.