logo-image

जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगा प्रतिबंध, तस्करी और घुसपैठ की आशंका

घुसपैठ व अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है.

Updated on: 26 Feb 2019, 11:17 AM

नई दिल्ली:

राजस्थान के जैसलमेर के सीमावर्ती क्षेत्र में रात के वक्त बाहर घूमने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी किया कि 26 फरवरी से 25 अप्रैल तक प्रतिबंध लगाया गया है. कोई भी बिना अनुमति सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में विचरण नहीं कर सकता, शाम 6 बजे से सुबह 7 बजे तक विचरण पर प्रतिबंध रहेगा. तस्करी, घुसपैठ व अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाया गया है.

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में होली से पहले मनाई दीवाली, जानिए क्या हुआ, कब हुआ और कैसे हुआ

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले का भारत ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी के तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकी अड्डों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि यह हमला सुबह 3:30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिये किया गया. इस हमले की पुष्टि पाकिस्तान सशस्त्र बल के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी की.