logo-image

India Pakistan Tension: भारतीय फौज ने लोगों को किया आगाह, फोन कॉल पर अपनी जानकारी न करें शेयर

सेना को आंदेशा है कि पाकिस्तान की ओर से इन इलाकों में किसी भी तरह की संदेहास्पद गतिविधियां हो सकती है.

Updated on: 27 Feb 2019, 03:24 PM

बीकानेर:

भारत - पाकिस्तान सीमा पर जंग के हालात को देखते हुए भारतीय सेना ने बीकानेर एंव सीमा से जुड़े अन्य इलाकों जैसे श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू जैसे जगहों पर लोगों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए हैं. सेना को आंदेशा है कि पाकिस्तान की ओर से इन इलाकों में किसी भी तरह की संदेहास्पद गतिविधियां हो सकती है. सेना ने जनता को ये सलाह दी है कि आपके फोन पर अगर कोई भी आपसे जुड़ी जानकारी मांगता है तो उसे न दें. इस तरह के किसी भी फोन आने पर आप पुलिस को बताएं. इस तरह के फोन आतंकीवादियों या पाकिस्तान को सपोर्ट करने वालों की हो सकती हैं.