logo-image

गौतम गंभीर की भारतीय टीम में वापसी, ईडन गार्डेन टेस्ट में चोटिल लोकेश की जगह लेंगे गंभीर

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के चोटिल होने की वजह से गंभीर को मौका मिल सकता है।

Updated on: 28 Sep 2016, 12:11 AM

नई दिल्ली:

लगभग 2 साल बाद एक बार फिर बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर भारत के लिए खेलते नज़र आयेंगे। गौतम गंभीर कीवियों के साथ होने वाले कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया के लिए वापसी करेंगे।

बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के चोटिल होने की वजह से गंभीर को मौका मिला है। दरअसल कानपुर टेस्ट में भारत की दूसरी पारी के दौरान लोकेश के दाएं पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे थे और उनकी जगह टीम के 12वें खिलाड़ी शिखर धवन को क्षेत्ररक्षण करना पड़ा।

गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट में 197 रन की बड़ी जीत के बाद भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टेस्ट कोलकाता में 30 सितंबर से शुरू होगा।

गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट 2014 में इंग्लैंड के ओवल में मेजबान टीम के खिलाफ खेला था, जहां वह बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे थे और दोनों पारियों में महज 3 रन ही बना सके थे। इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।