अलका याग्निक का जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकाता में एक गुजराती परिवार में हुआ. अलका की माता शोभा याग्निक भी गायक थीं. इन्होंने ने 6 साल की उम्र में कोलकाता रेडियो के लिए गाना शुरू कर दिया था.
अलका याग्निक (फोटो: इंस्टाग्राम)
2
हिंदी सिनेमा में वे सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने वाली 5 पार्श्वगायिका हैं. उन्हें फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका पुरस्कार के 36 नामांकनों में से 7 बार पुरस्कार मिल चुका है जो कि खुद में एक रिकॉर्ड है. उन्हें दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त है.
अलका याग्निक (फोटो: इंस्टाग्राम)
3
उनके कुछ हिट गानों में से हैं — "कुछ कुछ होता है", "टिप टिप बरसा पानी", "परदेसी परदेसी", "छम्मा छम्मा", "पूछो ज़रा पूछो", "एक दो तीन", "चांद छुपा बादल में", "लाल दुपट्टा", "मुझको राणाजी" और "बाज़ीगर ओ बाज़ीगर" हैं
अलका याग्निक (फोटो: इंस्टाग्राम)
4
गायिका अलका ने शिलांग बेस्ड बिजनेसमैन नीरज कपूर से साल 1989 में शादी की थी. लेकिन शादी के 26 साल होने के बाद भी दोनों अलग रहे हैं. गौरतलब है कि इनके अलग रहने की वजह कोई झगड़ा और तलाक नहीं बल्कि दोनों ने काम को लेकर ऐसा किया है. वहीं, उनकी इकलौती संतान सायशा अलका के साथ ही रही है.
अलका याग्निक (फोटो: इंस्टाग्राम)
5
अलका के बॉलीवुड में लंबे समय तक हिट रहने के बाद भी सायशा ने फिल्म जगत से दूरी बनाई रखी. अलका की बेटी ने सिंगिंग की ट्रेनिंग भी ली है. सायशा 28 साल की हैं. उनकी शिक्षा लंदन स्कूल ऑफ मार्केटिंग से हुई है.
अलका याग्निक (फोटो: इंस्टाग्राम)
6
अलका ने बॉलीवुड में बहुत से हिट सॉन्ग गाए हैं. अल्का ने 80 के दशक से बॉलीवुड में गाना शुरू किया था. उन्होंने सिंगर उदित नारायण और कुमार सानू संग सबसे ज्यादा रोमांटिक सॉन्ग गाए हैं.
अलका याग्निक (फोटो: इंस्टाग्राम)
7
बॉलीवुड की मशहूर गायिका अलका याग्निक की बेटी सायशा की शादी दिसंबर 2018 में हुई. सायशा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अमित देसाई संग सात फेरे लिए है.
प्रशांत किशोर से बयान और विपक्ष के रणनीति बनाने से जेडीयू असहज नजर आ रही है. जेडीयू नेता पीके के खिलाफ थोड़ी तल्ख भी हो गए हैं. जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह ने दो टूक कहा कि अगर प्रशांत किशोर पार्टी छोड़कर जाना चाहें तो वह इसके लिए स्वतंत्र हैं.
सरकार ने गुवाहाटी में लगाए गए कर्फ्यू में ढील दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज यानि शनिवार को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को उत्तर पूर्वी राज्यों में कई जगहों पर हिंसक झड़प की वारदातें हुई थीं.
This website uses cookie or similar technologies to enhance and improve your browsing experience. By using our site, you are agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.OK