logo-image

How To Avoid Snakes: इस घरेलू उपाय से दूर रहते हैं सांप, गंध के डर से घर में नहीं करते प्रवेश

How To Avoid Snakes: लोगों में सांप को लेकर बहुत डर रहता है...रहे भी क्यों ना सांप को काल की रस्सी जो कहा जाता है...सांप डस ले तो जान के लाले पड़ जाते हैं...

Updated on: 27 Mar 2024, 08:08 PM

New Delhi:

How To Avoid Snakes: यूं तो दुनिया में एक से एक खतरनाक जानवर और जीव-जन्तू हैं, जिनके बारे में सोचकर भी इंसान के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन इन सबके बीच सांप एक ऐसा खतरनाक जीव है, जिसका डर इंसान में सबसे ज्यादा है. क्योंकि सांप ही एक ऐसा जीव है, जो घरों में घुसकर इंसानों को अपना शिकार बनाता है. कई बार देखा गया है कि सांप तमाम सुरक्षा के बाद भी घर में प्रवेश कर जाता है और सोते-जागते इंसान को डस लेता है. ऐसे में कई लोग सांपों के घर में घुसने से रोकने के लिए तमाम तरह के उपाय खोजते हैं, लेकिन आज जो घरेलू उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं,  उसके इस्तेमाल से सांप आपके घरों से कोसों दूर रहेंगे. 

इन चीजों की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते सांप

सांपों पर गहन अध्ययन करने वाले कुछ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सांप मिट्टी के तेल की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाते और उससे दूर-दूर रहते हैं. इसके अलावा एक एनिमल वेबसाइट एज-एनिमल पर ऐसी 14 चीजें बताई गई हैं, जिनकी गंध से सांप-सांप अपना रास्ता बदल लेते हैं. इन चीजों में प्याज और लहसून प्रमुख हैं. इसके अलावा नींबू, सिरका, दालचीनी, तुलसी,  पुदीना और अमोनिया गैस की गंध भी सांप को बेचैन कर देती है. कई बार तो सांपों को भगाने में धुआं बहुत कारगर साबित होता है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इस घरेलू नुस्खों के इस्तेमाल से अपना घर सापों से सुरक्षित रखा जा सकता है. बताया जाता है कि इन घरेलू चीजों को अगर घरों के मुख्य द्वार या खिड़की आदि के आसपास डाल दिया जाए तो सांपों के डर से छुटकारा मिल सकता है. 

सांप काटने पर क्या करें- 

  • सबसे पहले सांप काटे के मरीज को आश्वस्त करें और शांत करें.
  • फिर धीरे-धीरे सांप से दूरी बना लें, वरना वह फिर से हमला कर सकता है
  • जख्म वाले अंग को हिलाएं नहीं और स्थिर रखें
  • अगर सांट काटने वाले स्थान पर आपने कोई कपड़ा या आभूषण आदि पहना हुआ है तो उसको अलग कर दें
  • मरीज को तुरंत बाईं करवट लिटाएं और स्ट्रेचर पर लिटाकर अस्पताल पहुंचाएं
  • इस दौरान मरीन का पैर मुड़ा हुऐ और उसके चेहरे को हाथ सा सपोर्ट दें

सांप काटने पर क्या न करें- 

  • सबसे पहले तो घरेलू या पारंपरिक इलाज का प्रयास न करें
  • सांप के काटने के बाद मरीज को शांत रखें और घबराहट न होने दें
  • घाव को बांधकर रक्त प्रवाह रोकने का प्रयास न करें
  • मरीज को पीठ के बल लिटाने की भूल न करें क्योंकि इससे वायु मार्ग में रुकावट आ सकती है
  • सांप को मारने की भूल न करें क्योंकि इस क्रम में वह आप पर हमला भी कर सकता है
  • सांप ने जिस जगह काटा है, उसको ब्लेड़ आदि से काटने के प्रयास न करें.
  • घाव पर एंटी एनम इंजेक्शन या दवाई लगाने का प्रयास न करें