logo-image

US Open: क्वितोवा ने उलटफेर कर क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह, वीनस विलियम्स से मुकाबला

क्वितोवा ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त गार्बिने मुगुरुजा को मात देकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

Updated on: 05 Sep 2017, 02:05 AM

नई दिल्ली:

चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा ने बड़ा उलटफेर करते हुए यूएस ओपन-2017 के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला अमेरिकी की वीनस विलियम्स से होगा।

क्वितोवा ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त गार्बिने मुगुरुजा को मात देकर साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

14वीं विश्व वरीयता प्राप्त क्वितोवा ने स्पेन की दिग्गज मुगुरुजा को 7-6(3), 6-3 से मात दी।

क्वितोवा ने अब तक अपने करियर में दूसरी बार अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है।

यह भी पढ़ें: फीफा U-17 वर्ल्ड कप: लॉन्च हुआ आधिकारिक गीत, 'कर के दिखला दे गोल' में बाइचुंग भूटिया और सचिन

अपनी जीत के बाद क्वितोवा ने कहा, 'मैं इस टूर्नामेंट में बिना किसी उम्मीद के आई हूं। मैं इसमें पहले से अधिक रूप से आनंद के साथ खेल रही हूं।'

मुगुरुजा ने अपने बयान में कहा, 'उन्होंने इस मैच में अपना हर प्रयास किया है। इस स्तर पर खेलना यादगार है।'

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए, ऐसा रहा भारतीय पीएम का ब्रिक्स सम्मेलन में अंदाज