logo-image

World Championship के लिए भारतीय दल तैयार, मैरी कॉम ने कहा- अपना बेस्ट देंगे

दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप की ब्रैंड ऐंबैसडर मैरी कॉम ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘तैयारियां बेहतरीन चल रही हैं और कई देशों के खिलाफ हमने अभ्यास किया है.

Updated on: 13 Nov 2018, 05:51 PM

नई दिल्ली:

पांच बार की विश्व चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम (MC Mary Kom) को यहां शुरू होने वाली एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप में खुद से और पूरे भारतीय दल से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद है. मैरी कॉम (48 किग्रा) विश्व चैम्पियनशिप में 5 स्वर्ण और एक रजत से कुल 6 पदक जीत चुकी हैं और अब वह छठे स्वर्ण पर निगाह लगाए हुए हैं. अब भी वह पूरी तरह फिट हैं और 2020 तोक्यो ओलिंपिक में खेलकर अपने करियर को अलविदा कहना चाहती हैं.

दसवीं एआईबीए महिला विश्व चैम्पियनशिप की ब्रैंड ऐंबैसडर मैरी कॉम ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘तैयारियां बेहतरीन चल रही हैं और कई देशों के खिलाफ हमने अभ्यास किया है. अलग अलग जोड़ीदार के खिलाफ ट्रेनिंग करने से काफी अनुभव मिलता है. कोच भी सभी के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं. सभी मुक्केबाज भी अपनी सर्वश्रेष्ठ तैयारी कर रहे हैं.’

कोसोवो की मुक्केबाजों के वीजा संबंधित मामले के बारे में भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, ‘यह विदेश मंत्रालय से जुड़ा संवेदनशील मुद्दा है. मैं इस बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. यह वैश्विक मुद्दा है. हम एआईबीए और आईओसी के दिशानिर्देश का पालन कर रहे हैं. यह भारत नहीं अन्य देशों का भी मुद्दा है जो कोसोवो को मान्यता नहीं देते.’

और पढ़ें: ICC ODI Rankings: बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा का जलवा बरकरार, बुमराह ने गेंदबाजी में किया टॉप 

फिनलैंड की मुक्केबाज मीरा पोटकोनेन (60 किग्रा) भी इस मौके पर मौजूद थीं, वह जनवरी में भी इंडिया ओपन में भाग लेने भारत आई थीं और यह देश का उनका दूसरा दौरा है.

उन्होंने कहा, ‘जनवरी में भी मैं इंडिया ओपन में भाग लेने आई थी और जीत दर्ज की थी. दूसरी बार आना अच्छा है. मैं विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी थी जिसके लिए मैंने अमेरिका और फ्रांस में शिविर में ट्रेनिंग की. मैं दो टूर्नमेंट में खेली, एक स्पेन में था और एक फिनलैंड में ही था.’

मीरा ने कहा, ‘तैयारियों को देखते हुए मैं कुछ दिन में वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए तैयार हूं.’

दिल्ली का प्रदूषण पिछले कुछ समय से मुद्दा बना हुआ है, तो क्या मीरा ने अपनी ट्रेनिंग में कुछ बदलाव किया है तो इस मुक्केबाज ने कहा, ‘मेरी ट्रेनिंग हर जगह एक समान रहती है, भले ही मैं फिनलैंड में हूं या कहीं और. प्रदूषण निश्चित रूप से परेशानी है लेकिन इससे सांमजस्य बिठाने के लिए मैं इंडोर ट्रेनिंग कर रही हूं.’

इस पर मैरीकाम ने कहा, ‘हम जब विदेश जाते हैं तो हमें भी सामंजस्य बिठाना पड़ता है. यह खेल का हिस्सा है, यही हमारी परीक्षा होती है. प्रदूषण निश्चित रूप से एक समस्या है, लेकिन इससे बचने के लिए हम इंडोर प्रैक्टिस कर रहे हैं.’

और पढ़ें: अब शादी करने की सलाह देते नजर आएंगे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जानें क्यों

उनकी फिटनेस के बारे पूछा गया तो 3 बच्चों की इस मां ने कहा, ‘मैं पूरी तरह फिट हूं और निश्चित रूप से 2020 तोक्यो ओलिंपिक तक खेलना चाहूंगी.’

मैरी कॉम ने हाल में अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड कोस्ट में गोल्ड मेडल जीता था.

अजय सिंह ने चैम्पियनशिप की मेजबानी के बारे में कहा, ‘हम महिला विश्व चैम्पियनशिप की दूसरी बार मेजबानी कर रहे हैं, इसमें 73 देशों के मुक्केबाज हिस्सा लेंगे. इसकी मेजबानी करना शानदार है जिससे निश्चित रूप से युवा मुक्केबाजों का प्रेरणा मिलेगी. 15, 16 टीमें पहले ही परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए आ गई थीं.’