logo-image

Stock Market : 190 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्‍स, निफ्टी में भी तेजी

रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों में मिले जुले कारोबार के बीच बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरू हुई.

Updated on: 10 Oct 2018, 10:09 AM

मुम्‍बई:

रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों में मिले जुले कारोबार के बीच बुधवार को शेयर बाजार की मजबूत शुरू हुई. सेंसेक्स 193.74 अंक की उछाल के साथ 34,493.21 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 30.8 अंक की तेजी के साथ 10,331.85 के स्तर पर खुला.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 160 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 34,460 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी चढ़कर 10,354 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.60 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.44 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है.

और पढ़ें : Mutual funds: ये है घर बैठे निवेश का तरीका, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

अन्‍य इंडेक्‍स में भी बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी मजबूत हुआ है जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.25 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी चढ़ा है. ऑटो, फार्मा, मेटल, बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी आई है. बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 24,608 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि आईटी और पीएसयू बैंक दबाव में नजर आ रहे हैं.