logo-image

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्‍स 158 अंक चढ़ा

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. सेंसेक्स सुबह 158.02 अंकों की मजबूती के साथ पर कारोबार कर रहा है.

Updated on: 06 Nov 2018, 10:38 AM

मुम्‍बई:

देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 158.02 अंकों की मजबूती के साथ 35,108.94 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 46.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,570.65 पर कारोबार कर रहा है.

और पढ़ें : धनतेरस पर Gold खरीदने वालों को नहीं होता है नुकसान, जानें क्‍यों

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.32 अंकों की मजबूती के साथ 35,076.24 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28 अंकों की बढ़त के साथ 10,552.00 पर खुला.

और पढ़ें : दिवाली पर Gold में निवेश बना देगा करोड़पित, 9 तक सस्‍ते में खरीदने का मौका

रुपये में 17 पैसे रिकवरी
मंगलवार को रुपए में कुछ रिकवरी आई है. शुरुआती कारोबार में रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 72.95 प्रति डॉलर के भाव पर है. इसके पहले सोमवार को रुपया करीब 69 पैसे कमजोर होकर 73.12 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था.