logo-image

RBI Credit Policy के बाद रुपए में रिकॉर्ड गिरावट, 74 रुपए का भी स्‍तर तोड़ा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखे जाने के बाद शुक्रवार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क गया.

Updated on: 05 Oct 2018, 04:42 PM

मुम्‍बई:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा ब्याज दरों को यथावत रखे जाने के बाद शुक्रवार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 74 के स्तर से नीचे लुढ़क गया. RBI के ऐलान के बाद दोपहर बाद 2.30 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 74 के स्तर को पार गया था. यह रुपए का अब तक का सबसे खराब स्‍तर है. अंत में रुपया 25 पैसे टूट कर 73.82 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ.

नहीं हुआ बदलाव
फाॅरेक्‍स मार्केट को उम्‍मीद थी कि RBI की-रेट्स में बढ़ोतरी करेगा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और रेपो दर को 6.5 फीसदी पर, जबकि रिवर्स रेपो दर को 6.25 फीसदी पर बरकरार रखा है.

शेयर बाजार भी टूटा
RBI की तरफ से सहारा न मिलने से पहले जहां रुपए में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुईं, वहीं बाद में शेयर बाजार भी बुरी तरह से टूट गया. RBI Credit Policy में रेपो में कोई बदलाव नहीं करने की खबर के बाद स्‍टॉक मार्केट में एकदम से हाहाकार मच गया और निफ्टी 10,261.9 तक के स्‍तर पर चला गया. वहीं सेंसेक्स 34,202.2 तक टूटा गया. अंत में निफ्टी 10,300 के थोड़ा ऊपर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 792 अंक टूट कर 34,400 अंक पर बंद हुआ है.

और पढ़ें : RBI Monetary Policy : रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव, जानिए मौद्रिक समीक्षा की 10 अहम बातें

सेंसेक्‍स 792 अंक टूटा
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 792 अंक यानि 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 34,377 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 283 अंक यानि 2.7 फीसदी टूटकर 10,316.5 के स्तर पर बंद हुआ है.

निवेशकों के डूबे 4.40 लाख करोड़

बाजार में गिरावट से गुरुवार के कारोबार में निवेशकों के 4,43,265.53 करोड़ रुपए डूब गए. शुक्रवार को बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 1,35,96,477.39 करोड़ रुपए, जबकि बुधवार को यह 1,40,39,742.92 लाख करोड़ रुपए था.