logo-image

रिजर्व बैंक का बड़ा बयान, बैंकों में पांच दिन का सप्ताह नहीं होगा

रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की रिपोर्ट आई है कि रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच दिन ही काम होगा. स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है.

Updated on: 21 Apr 2019, 11:02 AM

मुंबई:

रिजर्व बैंक ने शनिवार को स्पष्ट किया कि उसने वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं किया है. रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति में कहा गया है कि मीडिया के एक वर्ग में इस तरह की रिपोर्ट आई है कि रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच दिन ही काम होगा. स्पष्ट किया जाता है कि यह सूचना तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है.

यह भी पढ़ें: Petrol Price: जानिए क्या है आज दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल-डीजल का रेट

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिजर्व बैंक ने इस तरह का कोई निर्देश जारी नहीं किया है. वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं में अभी रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश रहता है. महीने के बाकी शनिवार को बैंकों में पूरे दिन कामकाज होता है.

यह भी पढ़ें: घर में खोल सकते हैं Post Office, केवल 5000 रुपए लगती है सिक्‍योरिटी