logo-image

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्‍स 88 अंक गिरकर खुला

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है.

Updated on: 01 Oct 2018, 10:27 AM

मुम्‍बई:

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सोमवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.57 बजे 88.79 अंकों की गिरावट के साथ 36,132.10 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 25.10 अंकों की कमजोरी के साथ 10,905.35 पर कारोबार करते देखे गए.

और पढ़ें : 50 लाख रुपए तक का बीमा फ्री में पाने का मौका, म्‍युचुअल फंड कंपनियां लाईं ऑफर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 47.11 अंकों की बढ़त के साथ 36,274.25 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,930.90 पर खुला.