logo-image

भोपाल में तीन जगहों पर लगी आग, एक की मौत

राजधानी भोपाल के अलग-अलग व्यस्त इलाकों में तीन जगह आगजनी की घटनाएं हुईं. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ.

Updated on: 17 Apr 2019, 04:10 PM

भोपाल:

राजधानी भोपाल के अलग-अलग व्यस्त इलाकों में तीन जगह आगजनी की घटनाएं हुईं. आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. तो वही एक जान भी चली गई, बावजूद इसके ऐसा लगता है कि प्रशासन को शहर के व्यस्ततम बाजारों के बारे में जरा सी भी सुध नहीं है. फिर सुध लेना ही नहीं चाहता.

भोपाल के मुख्य बाजार न्यू मार्केट में भी धड़ल्ले से अवैध फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं. यहां पर गागर स्वीट्स के द्वारा अपनी एक अवैध फैक्ट्री को मार्केट में बिना परमिशन के संचालित कर दिया गया है. जबकि नियमों के मुताबिक भीड़ वाले इलाकों में किसी भी प्रकार की फैक्ट्री को संचालित नहीं किया जा सकता.

यह फैक्ट्री भी एक बड़े हादसे को आमंत्रण दे रही है ,बावजूद इसके अधिकारी कर्मचारी इस पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं, जबकि इस अवैध फैक्ट्री के ही सामने नगर निगम का कार्यालय भी बना हुआ है. आपको बता दें कि मंगलवार को गोविंदपुर इलाके में एक अखबार की प्रिंटिंग यूनिट में आग लग गई थी. चौक बाजार में भी एक कपड़े की दुकान में आग लग गई थी. जुमेराती के पास बिजली की डीपी में आग लगी थी.