logo-image

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव : BJP ने दो मंत्रियों सहित 27 विधायकों के टिकट काटे, 177 उम्‍मीदवार घोषित

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रत्‍याशियों की घोषणा में कांग्रेस पर बढ़त बना ली है. पार्टी ने अपने 177 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. दो मंत्रियों और 27 विधायकों के टिकट काटे गए हैं.

Updated on: 02 Nov 2018, 01:40 PM

भोपाल:

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रत्‍याशियों की घोषणा में कांग्रेस पर बढ़त बना ली है. पार्टी ने अपने 177 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. दो मंत्रियों और 27 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे. सांची से गौरीशंकर सेजवार का टिकट काटा गया है. उनकी जगह उनका बेटा मुदित शेजवार चुनाव लड़ेंगे. सूची जारी करते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महामंत्री रामपाल सिंह, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने भिड़ गए दिग्‍विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया, जानें फिर क्‍या हुआ

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में हुई बैठक के बाद तय किए गए नामों को सूची में जगह दी गई है। शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चुनाव समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, फग्गन सिंह कुलस्ते, नरोत्तम मिश्र और लाल सिंह आर्य की मौजूदगी में पार्टी ने 177 प्रत्याशियों की सूची जारी की.
जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों में 5 सीटों के नाम घोषित किए गए हैं और खास बात यह है कि इन पांचों सीटों पर सीटिंग एमएलए के नाम ही रिपीट किए गए हैं. जबलपुर में कैंट विधानसभा क्षेत्र से अशोक रोहाणी को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें : टिकट कटने पर अजीत जोगी की पत्‍नी रेणु जोगी ने जताई हैरानी, उधर कांग्रेस मुख्‍यालय में जमकर तोड़फोड़

रतलाम जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में से 2 वर्तमान विधायकों के टिकट कट गए हैं. रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डामोर ओर सैलाना से संगीता चारेल के टिकट कट गए हैं. रतलाम शहर से चैतन्य काश्यप, जावरा से राजेन्द्र पाण्डेय, आलोट से जितेंद्र गेहलोत, सैलाना से नारायण मईड़ा, एवं रतलाम ग्रामीण से दिलीप मकवाना बीजेपी के उम्‍मीदवार घोषित किए गए हैं. सैलाना से लोकसभा उपनिर्वाचन में जेडीयू से भाजपा में आये नारायण मईड़ा पर पार्टी ने दांव लगाया है. नारायण मईड़ा 2013 विधानसभा निर्वाचन में नारायण मईड़ा जनता दल से उम्मीदवार होकर 32,000 से ज्यादा वोट लाये थे. रतलाम ग्रामीण में वर्तमान विधायक मथुरालाल डामोर का टिकट काट कर संघ की पृष्ठभूमि के दिलीप मकवाना भाजपा ने बनाया अपना उम्मीदवार बनाया था. भोजपुर से सुरेन्द्र पटवा, पीडब्‍ल्‍यूडी मंत्री रामपाल सिंह सिलवानी से, विश्‍वास नारंग नरेला से, उमाशंकर दक्षिण पश्चिम से और सुरेंद्र नाथ सिंह मध्य से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

किसका टिकट कटा और किसको मिला, पढ़ें पूरी लिस्‍ट 

सबलगढ़ : मेहरबान सिंह रावत का टिकट कटा, सरला रावत को मिला
सुमावली : सत्यपाल सिंह का टिकट कटा, बसपा से आए अजबसिंह को मिला
ग्वालियर पूर्व से : मंत्री माया सिंह का टिकट कटा, सतीश सिकरवार को मिला
सेवढ़ा : प्रदीप अग्रवाल का कटा, राधेलाल को मिला
गुना : पन्ना लाल शाक्य का कटा, गोपीलाल जाटव को मिला
अशोकनगर : गोपीलाल जाटव के बदले लड्डू राम कोरी
सुरखी : पारूल साहू का कटा, सांसद के बेटे सुधीर यादव को मिला
टीकमगढ़ : के के श्रीवास्तव का कटा, राकेश गिरी को मिला
पृथ्वीपुर : अनिता नायक का कटा, अभय यादव को मिला
छतरपुर : ललिता यादव मंत्री यहां से बदला, अर्चना सिंह को मिला
मलहरा से : रेखा यादव का कटा, ललिता यादव को मिला
हटा : उमा खटीक का कटा, पीएल टंटवे
गुन्नौर : महेन्द्र सिंह का कटा, राजेश वर्मा को मिला
रामपुर : हर्ष सिंह ( मंत्री) टिकट कटा, विक्रम सिंह को मिला
सेमरिया : नीलम मिश्रा कटा, के पी त्रिपाठी को मिला
त्यौथर : रमाकांत तिवारी का कटा, श्यामलाल द्विवेदी को मिला
देवसर : राजेन्द्र मेश्राम का टिकट कटा, सुभाष वर्मा को मिला
जयसिंहनगर : प्रमिला सिंह का कटा, जयसिंह को मिला
जैतपुर : जयसिंह मरावी का कटा, मनीषा सिंह को मिला
बांधवगढ़ : ग्यान सिंह का कटा, शिवनारायण सिंह को मिला
बहोरीबंद : प्रभात पांडे का कटा, प्रणय पांडे को मिला
साहपुरा : गंगाबाई धुर्वे की जगह मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे
जुन्नारदेव : नाथन शाह की जगह आशीष ठाकुर
आमला : चैतराम मानेकर की जगह योगेश
घोड़ाडोंगरी : सज्जन सिंह उनके की जगह गीताबाई
सांची : गौरशंकर शेजवार मंत्री की जगह बेटे मुदित
विदिशा : शिवराज सिंह की जगह मुकेश टंडन
आष्टा : रंजीत सिंह गुनवान की जगह रघुनाथ मालवीय
बागली : चंपालाल देवड़ा की जगह पहार सिंह
मांधाता : लोकेन्द्र सिंह तोमर की जगह नरेन्द्र सिंह तोमर
महेश्वर : मेव राजकुमार की जगह भूपेन्द्र आर्य
सेंधवा : रतनसिंह रावजी आर्य की जगह अंतर सिंह आर्य
सरदारपुर : वेलसिंह भूरिया की जगह संजय बघेल
धरमपुरी : कालुसिंह ठाकुर की जगह गोपाल कनोजे
घटिया : सतीश मालवीय की जगह अशोक मालवीय
रतलाम ग्रामीण से : मथुरालाल की जगह दिलीप मकवाना
सैलाना से : संगीता चारेल की जगह नारायण मेडा
मनासा से : कैलाश चावला की जगह माधव मारू