logo-image

SBI Clerk Main Exam की तैयारी करने से पहले जान लें Paper का Pattern, होगी आसानी

इस ऐडमिट कार्ड को आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

Updated on: 28 Jul 2019, 03:03 PM

highlights

  • SBI Clerk Main Exam का Admit Card जारी हुआ है.
  • SBI Clerk Main Exam का ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न.
  • SBI Clerk Main Exam में इन बातों का रखना चाहिए खास ख्याल.

नई दिल्ली:

SBI Clerk Paper Pattern: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) क्लर्क (Clerk) पदों के लिए आयोजित प्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर चुका है. इसके साथ ही मुख्य परीक्षा (Main Exam) में शामिल होने वाले Candidates के Admit भी जारी कर दिए गए हैं. इस ऐडमिट कार्ड को आप एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.

मुख्य परीक्षा या मेन एग्जाम का आयोजन 10 अगस्त 2019 को किया जाएगा है ऐसे में आपके लिए एग्जाम पैटर्न (SBI Clerk Main Exam Paper pattern) के बारे में जानना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें: SSC MTS का Admit कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड

ये होगा पैटर्न (SBI Clerk Main Exam Paper pattern)

Section Number of Questions  Time
General English 40 35 Minutes
Quantitative Aptitude 50 45 Minutes
Reasoning and Computer 50 45 Minutes
General and Finance  50  35 Minutes

यह भी पढ़ें: Jobs: नीति आयोग में करना चाहते हैं जॉब तो ये है मौका, आज ही यहां से करें Apply
इन बातों का रखें ध्यान

  • -प्रत्येक टेस्ट के लिए अलग से समय दिया जाएगा.
  • -इसमें सामान्य इंगलिश का टेस्ट हिंदी और इंगलिश दोनो भाषाओं में होगा.
  • -बाकी सेक्शन में मल्टीपल चॉइस सवाल पूछे जाएंगे.
  • -सामान्य इंगलिश को छोड़कर अन्य सेक्शन में गलत उत्तर देने पर एक चौथाई या 1/4 अंक काट लिए जाएंगे.
  • इस पेपर में आवेदकों को न्यूनतम क्वालिफाइंग अंक लाने होंगे जो बैंक तय करेगा.

Download SBI Clerk Pre Result

Download SBI Clerk Main Exam Admit Card